हरिमाहीनता
प्रकाश की उपस्थिति के बावजूद लोहा, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्वों की कमी अथवा किसी बीमारी के कारण सामान्यत: पर्णहरितधारी अंगों में पर्णहरित के अभाव के कारण पीलापन।
Chorology
जीववितरणविज्ञान
जीवों के प्रवासन और उनके वितरण का अध्ययन।
Chresard
प्राप्य मृदाजल
मृदा में उपलब्ध जल की कुल मात्रा।
Chronic symptom
चिरकाली लक्षण
लंबी अवधि तक निरंतर दिखाई पड़ने वाले लक्षण।
Circadian rhythm
दिवसीय लय
पौधे अथवा प्राणी में सुस्पष्ट पर्यावरणरीय संकेतों जैसे दिन का प्रकाश, के अभाव में लगभग 24 घंटे की अवधि के अंतर्गत शरीर - क्रियात्मक अथवा व्यवहारात्मक क्रियाकलाप की आवृत्ति।
Clarification
निर्मलन
अपशिष्ट जल के उपचार दौरान शुद्धीकरण की प्रक्रिया में ठोस अपशिष्टों का तली में बैठ जाना।
Clarifier (tank)
स्वच्छक
ऐसा टैंक जिसमें ठोस पदार्थ (कूड़ा कचरा) तली में बैठ जाते हैं और तत्पश्चात उन्हें आपंक के रूप में हटा दिया जाता है।
Classification
वर्गीकरण
एक निश्चित योजना और क्रम के अनुसार जीवों के श्रेणी विन्यास की विधि। इस प्रकार जीवों का विभाजन क्रमश: संघ (फाइलम), वर्ग (क्लास) गण (ऑर्डर), कुल (फैमिली), वंश (जीनस), जाति (स्पीशीज), उपजाति (सब - स्पीशीज) या किस्म (वैराइटी) में किया जाता है।
Clay - loam
मृत्तिका दुमट
ऐसी दुमट मृदा जिसमें मृत्तिका की प्रतिशतता अधिक होती है।
Clean fuel
स्वच्छ ईंधन
गैसोलिन ईंधनों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले संमिश्रण अथवा अन्य विकल्प जैसे संपीडित प्राकृतिक गैस, मैथेनॉल, इथेनॉल और द्रवित पेट्रोलियम गैस आदि।