कार्बन अधिशोषण
वह शोधन प्रणाली जिसमें जल को सक्रियित कार्बनयुक्त टंकियों में प्रविष्ट करा कर संदूषकों से मुक्त कराया जाता है।
Carbon assimilation
कार्बन स्वांगीकरण
पौधों में विद्यमान पर्णहरित द्वारा प्रकाश एवं जल की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड से कार्बन संश्लेषित कर कार्बोहाइड्रेट निर्माण की प्रक्रिया।
Carbon cycle
कार्बन चक्र
सजीव जीवों और वायुमंडल के बीच कार्बन परमाणुओं का परिसंचरण।
Carbon dating
कार्बन काल - निर्धारण
भूमिगत जैव पदार्थों की आयु निर्धारित करने की प्रक्रिया जिसमें परमाणु - द्रव्यमान 14 और लगभग 5720 वर्ष की अर्धायु वाले रेडियोसक्रिय कार्बन का प्रयोग किया जाता है।
Carbon dioxide
कार्बन डाइऑक्साइड
एक वर्णहीन, गंधहीन, आविषालु गैस जो जीवाश्म ईंधन के उपयोग तथा जीवों की ऊर्जा - उत्पादन प्रक्रिया का उप- उत्पाद है।
Carbon monoxide (co)
कार्बन मोनोक्सॉइड
एक रंगहीन, गंधहीन, विषैली गैस जो जीवाश्मी ईंधन के अपूर्ण दहन के फलस्वरूप उत्पन्न होती है।
Carbonaceous biological oxygen demand (bod)
कार्बनमय जैविक ऑक्सीजन मांग (बी.ओ.डी.)
बी.ओ.डी. परीक्षण में केवल कार्बन के जैवरासायनिक ऑक्सीकरण हेतु वांछित ऑक्सीजन मांग।
Carbonaceous oxidation
कार्बनमय ऑक्सीकरण
कार्बनयुक्त पदार्थो का ऐसा ऑक्सीकरण जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड का निष्कासन होता है।
Carboniferous period
कार्बनी कल्प
लगभग 270 से 220 मिलियन वर्ष पूर्व का भूवैज्ञानिक काल।