logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Callunetum
कैलूनेटम पादपों का वह समुदाय जिसमें कैल्यूना वल्गैरिस की बहुलता हो।

Calorie
कैलोरी ताप की इकाई। एक ग्राम पानी में 1°C तक गरम करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा।

Calorific value
कैलोरी मान जैविक पदार्थो की वह ऊर्जा मात्रा जिसे उस पदार्थ के प्रति ग्राम शुष्क भार में कैलोरी अथवा किलोकैलोरी में व्यक्‍त किया जाता है।

Cambium
कैम्बियम जाइलम और फ्लोएम के बीच स्थित विभज्योतकी ऊतक। इसकी कोशिकाओं के विभाजन से एक ओर जाइलम और दूसरी ओर फ्लोएम कोशिकाएं बनती हैं और इस प्रकार द्‍वितीयक वृद्‍धि होती हैं

Cannibalism
स्वजातिभक्षण भोजन की वह प्रक्रिया जिसमें एक जीव अपनी वृद्‍धि के लिए अपनी जांति के दूसरे जीव को खाता है।

Canopy
वितान वृक्षों के शिखरों द्‍वारा निर्मित पर्णसमूह के लगभग सतत परत, जो विशेषत: उष्ण कटिबंधीय वर्षा - वन में मिलते हैं।

Capillary water
केशिका जल गुरुत्वीय जल के निकास के बाद मृदा कणों के बीच छोटे - छोटे केशिकीय छिद्रों में विद्‍यमान शेष जल। जल पौधों के उपयोग के लिए उपलब्ध रहता है।

Capital investment
पूंजीगत निवेश भवनों तथा अन्य स्थायी सामग्री (जैसे कंप्यूटर, कार्यालय का साजो - समान) आदि संसाधनों के लिए धन की व्यवस्था।

Carbon
कार्बन एक अधात्विक रासायनिक तत्व जिसकी मात्रा भूपर्पटी में 0.03 प्रतिशत से भी कम होती है। यह उन सभी जैव अणुओं का आधार होता है जिनसे जीवधारियों की संरचना होती है।

Carbon adsorber
कार्बन अधिशोषक ऐसी युक्‍ति जो सक्रियित कार्बन की सहायता से गैस प्रवाह में से वाष्पशील कार्बनिक पदार्थों को अधिशोषित कर लेती है।


logo