logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Coke
कोक: दुर्गलनीय, कोशकीय, संसक्ल ठोस पदार्थ। यह कोयले, पिच, पेट्रोलियम अवशेषों और अन्य कार्बनमय पदार्थों के भंजक-आसवन से बनता है।

Coke knocker
कोक प्रघातक: एक यांत्रिक प्रक्रम, जिसके द्वारा किसी ड्रम या टावर में जमें कोक को तोड़कर निकाला जाता है।

Coker
कोकित्र: कोकन करने वाली प्रक्रमण यूनिट।

Coke scrubber
कोक मार्जक: कोक भरित और तेल से नम एक यंत्र, जो गैसों को शुद्ध करने में प्रयुक्त होता है। नम कोक, गैस में विलेय बाष्पों को रोक लेता है।

Coking
कोकन: कोलतार एवं पिच के तापीय भंजन द्वारा कोक प्राप्त करने का प्रक्रम।

Coking still
कोकन आसोत्र: कोकन में प्रयुक्त एक आसोत्र।

Cold setting
शीत निःसादन: उच्च श्यानता के आसुतों से पेट्रोलियम मोम को पृथक करने का प्रक्रम।

Cold test
शीत परीक्षण: वह ताप जिस पर तेल ठोस हो जाता है। यह ताप सामान्यतः बहाव बिन्दू से 5˚ F कम होता है। यह परीक्षण वैमानिक गैसोलीन के लिए महत्वपूर्ण है।

Colorimeter
वर्णमापी: पेट्रोलियम उत्पादों के रंग ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त एक यंत्र।

Colour stability
वर्ण स्थायित्व: प्रकाश या काल प्रभाव आदि के द्वारा वर्ण-परिवर्तन का प्रतिरोध करने की किसी तेल की क्षमता।


logo