logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Channel process
प्रणाल प्रक्रम: कार्बन कज्जल प्राप्त करने एक विधि, जिसमें लोहे के दंड ज्वालक के ठीक ऊपर स्थित होते हैं। इन दंडों के किनारे नीचे की ओर झुके होते हैं। इस पर कार्बन एकत्रित होता है जिसे खुरचकर अलग कर लिया जाता है।

Charcoal test
चारकोल परीक्षण: प्राकृतिक गैस में गैसोलीन की मात्रा को ज्ञात करने का एक परीक्षण।

Charge
1. धान 2. आवेश 3. भरण: 1. इंजन सिलिंडर में बाष्पित ईंधन वायु का दहन योग्य मिश्रण।: 2. संचायक बैटरी में विद्युत की मात्रा।: 3. परिष्करण प्रक्रम यूनिट के लिए भरण स्टॉक की मात्रा।: 4. सिलिंडर भरने की र्या जिसमें सिलिन्डर को उचित भरण घनत्व तक भरा जाता है।

Charging stock
धान स्टॉक: किसी विशेष यूनिट में उपचारित होने वाला पदार्थ।

Cheese box still
चीज पेटी आसोत्र: पहले प्रयोग में आने वाला ऊर्ध्वाधर बेलनाकार आसोत्र जिसमें भाप गुम्बद लगा रहता है।

Chiller
द्रुत शीतित्र: एक प्रकार का यन्त्र, जो पदार्थों को ठंडा करने व रखने के काम में लाया जाता है। ऐसा ही एक यंत्र परिष्करण के अन्तर्गत, मोम को पृथक करने के लिए, पैराफिन आसुत को ठंडा करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Chlorex process
क्लोरेक्स प्रक्रम: स्नेहक तेल स्टॉक के निष्कर्षण के लिए एक प्रक्रम, जिसमें क्लोरेक्स, विलायक के रूप में प्रयुक्त होता है।: क्लोरैक्स β, β, -डाइक्लोरो डाइएथिल ईथर का व्यापारिक नाम है।

Chlorinated oil
क्लोरीनित तेल: क्लोरीन युक्त एक अत्यधिक उच्च दाब स्नेहक, जिसका प्रयोग हैवी ड्यूटी कर्तन तेल के रूप में होता है।

Chlorinated paraffins: (chlorinated wax)
क्लोरीनित पैराफिन: हल्के पीले रंग से लेकर अम्बर रंग के तथा द्रव से भंगुर ठोस अवस्था के पदार्थ जो गलित पैराफिन मोमों में क्लोरीन गैस प्रवाहित करने से बनते हैं। इनका उपयोग प्लास्टिककारी और चरम दाब स्नेहक योज्य के रूप में तथा कपड़ा निर्माण एवं संक्षारणरोधी पेन्ट में होता है।

Chlorinated wax
क्लोरीनित मोम: देखिए-chlorinated paraffins


logo