logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Catalyst stripping
उत्प्रेरक विपट्टन: प्रयुक्त उत्प्रेरक को अभिक्रिया स्थल से अलग कर और उस पर बाष्प डालकर उसके ऊपर लगे हाइड्रोकार्बन को छुड़ाना।

Catalytic activity
उत्प्रेरकी सक्रियता: परीक्षण में प्रयुक्त उत्प्रेरक के साथ स्थानिक वेग और मानक उत्प्रेरक के साथ उत्प्रेरक वेग का अनुपात, जिससे अभिक्रिया का समान रूपांतरण किया जा सके।

Catalytic cracker
उत्प्रेरकी भंजक: उपस्कर-समुच्चय जिसमें उत्प्रेरकी भंजन किया जाता है।

Catalytic cracking
उत्प्रेरकी भंजन: अधिक क्वथनांक वाले हाइड्रोकार्बन को, स्थिर तल, गतिमान तल या द्रव तल पर प्रयुक्त होने वाले उत्प्रेरक के सहयोग से कम क्वथनांक वाले पदार्थों में रूपांतरित करने का प्रक्रम।

Catalytic process
उत्प्रेरकी प्रक्रम: कोई प्रक्रिया जिसमें उत्प्रेरक प्रयुक्त होता है।

Catalytic reforming
उत्प्रेरकी पुनःसंभावन: गैसोलीन के समान क्वथनांक-परास वाले भरण स्टाक में हाइड्रोकार्बन अणुओं की पुनर्व्यवस्था, ताकि अधिक अपस्फोटरोधी गुणधर्म वाले ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन उत्पन्न किये जा सके।

Catalytic regenerator
उत्प्रेरकी पुनर्जनित्र: देखिए-regenerator

Catforming
कैटफार्मिग: ऐटलान्टिक रिफाइनरिंग कम्पनी द्वारा प्रस्तुत एक उत्प्रेरकी संभावना प्रक्रम, जिसमें प्लैटिनम-सिलिका-ऐलुमिना उत्प्रेरक प्रयुक्त होता है।

Cat head
केट हेड: एक छोटी चरखी जिस पर रस्सा लपेटा रहता है। इसके द्वारा पाइप आदि कूप में डाले या निकाले जाते हैं।

Cat line
केट लाइन: केट हेड से लटकाई जाने वाली रस्सी जिसके द्वारा भारी उपस्कर रिंग के चारों ओर लटकाए जाते हैं।


logo