logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Caprock
छाद शैल: वह चट्टान या शैल जो तेल या गैस के भण्डार के ठीक उपर पाई जाती है।

Carbenes
कार्बीन: बिटूमेन के संघटक, जो कार्बनडाइऑक्साइड में विलेय तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड में अविलेय होते हैं।

Carbolic acid
कार्बोलिक अम्ल: देखिए-phenol

Cabonaceous
कार्बनमय: कार्बनयुक्त पदार्थ जैसे शैल में परिक्षिप्त कार्बन।

Carbon bisulphide
कार्बन बाइसल्फाइड: देखिए-carbon disulphide

Carbon black
कार्बन कज्जल: उच्च कार्बन युक्त एक पदार्थ जो प्राकृतिक गैस अथवा विशिष्ट तेल-प्रभाजों के आंशिक दहन से प्राप्त होता है। इसका प्रयोग रबर के दृढ़ीकरण एवं मुद्रण स्याही में वर्णक के रूप में होता है।

Carbon burning rate
कार्बन दहन दर: भंजक उत्प्रेरक पर निक्षेपित कार्बन की वह मात्रा जो पुनर्जनित्र में प्रति इकाई समय में जलती है।

Carbon dioxide: (dry ice)
कार्बन डाइऑक्साइड: मेथेन से अमोनिया के संश्लेषण में उपोत्पाद के रूप में या प्राकृत गैस से प्राप्त श्वेत, ठोस, रंगहीन द्रव। इसका उपयोग रासायनिक मध्यवर्ती, निर्जलक तथा प्रशीतक के रूप में और अक्रिय वातावरण तथा निर्वात उत्पन्न करने में होता है।

Carbon disulphide: (carbon bisulphide)
कार्बन डाइसल्फाइड: मेथेन और गंधक की प्रतिक्रिया से प्राप्त रंगहीन द्रव। इसका उपयोग विस्कोस रेयॉन, कार्बन टेट्राक्लोराइड, वार्निश, लैकर, पेन्ट तथा रबर उत्पादों के निर्माण में होता है। यह रेजिन, रबर मोम, तथा गंधक के विलायक के रूप में भी प्रयुक्त होता है।

Carbonisation
कार्बनन: ऊष्मा द्वारा कार्बनिक यौगिकों को कार्बन में परिवर्तित करने का प्रत्रम। जैसे तेल को जलाकर कार्बन बनाना।


logo