logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sec-butanol
द्वितीयक ब्यूटेनॉल: देखिए-sec-butyl alcohol

N-butyl alcohol
n-ब्यूटिल ऐल्कोहॉल: ब्यूटेन के उच्च दाबीय ऑक्सीकरण या ऐसीटैल्डिहाइड के ऐल्डोल संघनन से प्राप्त रंगहीन द्रव। इसका उपयोग विलायक के रूप में तथा ऐस्टर, रेयॉन, स्वच्छक, विलयन विरंजक, प्लास्टिक, पेन्ट, वार्निश आदि के निर्माण में होता है। इसे ब्यूटेनाँल भी कहते हैं।

Sec-butyl alcohol (butanol-2, sec-butanol, methyl ethyl carbinol)
द्वितीयक ब्यूटिल ऐल्कोहॉल: सल्फ्यूरिक अम्ल में ब्यूटिलीन के अवशोषण से बने ब्यूटिल सल्फेट के जल-अपघटन द्वारा बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग मेथिल एथिल कीटोन के निर्माण में तथा लैकर, विलायक और तनुकारी और रूप में होता है।

Butyl carbinol
ब्यूटिल कार्बिनॉल: देखिए-amyl alcohol

Butylene-1
ब्यूटिलीन-1: परिष्करणी गैसों या पेट्रोलियम भंजन से बनाई गई रंगहीन गैस। इसका उपयोग ऐल्किलेट गैसोलीन, ब्यूटाडाईन और अन्य रसायनों के निर्माण में होता है।

Butylene-2: (butene-2, dimethyl ethylene)
ब्यूटिलीन-2: परिष्करणी गैसों या पेट्रोलियम भंजन से बनाई गई रंगहीन गैस। इसका उपयोग ऐल्किलेट गैसोलीन, ब्यूटाडाईन और अन्य रसायनों के निर्माण में होता है।

Butyric acid: (butanoic acid, ethyl acetic acid)
ब्यूटिरीक अम्ल: ब्यूटेन या ब्यूटिरैल्डिहाइड के ऑक्सीकरण द्वारा बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग सेलुलोस ब्यूटिरेट तथा सेलुलोस ऐसोटेट-ब्यूटिरेट प्लास्टिक, प्लास्टिककारी तथा लैकर के निर्माण में होता है।

Byproduct
उपोत्पाद: किसी निर्माण-प्रक्रम में प्रमुख पदार्थ के अलावा प्राप्त होने वाले अन्य अत्पाद।

Cable tool
तार रज्जु औजार: एक भारी औजार जो कूटने की क्रिया द्वारा कूप में छिद्र बनाता है।

Cable tool drilling: (churn drilling)
तार रज्जु औजार प्रवेधन: तार रज्जा औज़ार द्वारा प्रवेधन।


logo