logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Butadiene (1,3 butadiene, vinyl ethylene)
ब्यूटाडाईन: एक रगहीन गैस जिसका क्वथनांक - 5o है। यह 1, 3 ब्यूटलीन लाइकॉल, ब्यूटलीन ऑक्साइड या साइक्लोब्यूटेनॉल को तप्त उत्प्रेरक के ऊपर प्रवाहित करके प्राप्त की जाती है। उद्योग में इसका निर्माण n-ब्यूटलीन के उत्प्रेरक भंजन द्वारा या ब्यूटेन के उत्प्रेरक हाइड्रोजनीकरण द्वारा किया जाता है। इसका उपयोग कृत्रिम रबर के उत्पादन में होता है। यह धात्विक यौगिक के साथ संकुल भी बनाता है, जैसे CH2=CH. CH=CH2 Fe (CO)3.

Butane
ब्यूटेन: एक हाइड्रोकार्बन, C4 H10, जिसके n-ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन नामक दो समावयव होते हैं। व्यावसायिक ब्यूटेन इन दोनों समावयवों का गैसीय मिश्रण है। इसे गैसोलीन में मिलाने पर उसकी ऑक्टेन संख्या तथा वाष्पशीलता बढ़ जाती है। वायुमंडलीय ताप पर ब्यूटेन को दाब पर, सिलिंडर में, द्रव अवस्था में रखा जा सकता है। यह खाना पकाने और घरेलू तापन में भी प्रयुक्त होती है।

Butane air
ब्यूटेन वायु: ज्वलनशील सीमा से उपर ब्यूटेन गैस और वायु का मिश्रण। घरेलू वितरण-तंत्र में प्रयोग के लिए इसका मान 500-1500 ब्रिटिश ऊष्मा मात्रक प्रति 1000 घनफुट होता है।

Butane dehydrogenation
ब्यूटेन विहाइड्रोजनन: ब्यूटेन से हाइड्रोजन को पृथक करने का प्रक्रम।

Butane dicarboxylic acid
ब्यूटेन डाइकार्बोक्सिलिक अम्ल: देखिए-adipic acid

Butane plus fraction
ब्यूटेन धन प्रभाज: हाइड्रोकार्बन मिश्रण का वह प्रभाज जो केवल ब्यूटेन तथा उससे भारी हाइड्रोकार्बनों को निरूपित करता है।

Butane vapour phase isomerisation
ब्यूटेन वाष्प प्रावस्था समावयवन: एक प्रक्रम जिसमें वाष्प अवस्था में n-ब्यूटेन को आइसोब्यूटेन में समावयवित किया जाता है। इसमें दानेदार ऐलुमिना आधार पर ऐलुमिनियम क्लोराइड उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है। साथ ही हाइड्रोजन क्लोराइड का वर्धक के रूप में प्रयोग किया जाता है।

Butanoic acid
ब्यूटेनॉइक अम्ल: देखिए-butyric acid

Butanol
ब्यूटनॉल: देखिए-n-butyl alcohol

Butanol-2
ब्यूटेनॉल-2: देखिए-sec-butylalcohol


logo