logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Buyer
क्रेता, ख़रीदार
वस्तुओं अथवा सेवाओं को ख़रीदने वाला। ख़रीदार तीन प्रकार के होते है ; -
1. उपभोक्ता : जो वस्तुओं को व्यक्तिगत उपभोग के लिए ख़रीदता है;
2. व्यापारी : जो वस्तुओं और सेवाओं को आगे बेचने के लिए ख़रीदता है; और
3. विनिर्माता : जो कच्चे या अर्ध-निर्मित माल को विनिर्माण के उद्देश्य से ख़रीदता है।

Buyer's market
क्रेता बाज़ार
बाज़ार की वह स्थिति जिसमें पूर्ति माँग से अधिक होती है अतः ख़रीदार ऐसी प्रभावी स्थिति में होता है कि वह चुनींदा वस्तुओं की ग्राहकी कर सके और साथ ही साथ क़ीमतों को भी अपने अनुकूल कर सके। इस प्रकार की बाज़ार स्थिति में क़ीमतों पर विक्रेता की अपेक्षा क्रेता का नियंत्रण अधिक होता है।
तुल. दे. sellers' market

Buying in
1. बदला खरीद 2. खुद खरीद
1. बदला खरीद : यदि विक्रेता नियत दिन पर जिन्स, शेयर आदि की सुपुर्दगी देने में असमर्थ हो तो सट्टा बाज़ार का बदला ख़रीद विभाग अपेक्षित संख्या में शेयर (या जिन्स) बाज़ार से ख़रीद कर क्रेता को दे देता है और जो भी बेशी ख़र्च बैठता है वह विक्रेता से वसूल कर लिया जाता है। इस प्रक्रिया को 'बदला ख़रीद' कहते है।
2. खुद खरीद : नीलामी विक्री के समय संपत्ति के मूल स्वामी अथवा किसी अन्य हितबद्ध व्यक्ति द्वारा स्वयं बोली लगा कर उसे ख़रीद लेना।

By-product
उपोत्पाद
किसी वस्तु के विनिर्माण के विभिन्न चरणों में उत्सर्जित गौण पदार्थ जिसका स्वतंत्र रूप में उपयोग किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, चीनी बनाते समय निकलने वाले सीरे से तैयार किया गया अल्कोहल।

Cabotage
तट-व्यापार
देश के समुद्र तट पर स्थित बंदरगाहों के बीच चलने वाला व्यापार जिसमें खुले समुद्र का उपयोग नहीं करना पड़ता अपितु मालवाही नौकाएँ एवं पोत तट के साथ-साथ ही नौवहन करते हैं।
अर्थ विस्तार से अब यह अभिव्यक्ति देश के आंतरिक हवाई अड्डों के बीच चलने वाले व्यापार अथवा परिवहन के लिए भी प्रयुक्त होती है।

Call
माँग, कॉल
अ - कंपनी के शेयर या डिबेंचर ख़रीदने वाले व्यक्ति से अपने अभिदान की आंशिक या पूरी अदायगी करने को कहा जाना।
आ - किसी ऋणपत्र या बंधपत्र की राशि को चुकाने का निर्णय 'कॉल' कहलाता है।

Called-up capital
माँगी पूँजी
निर्गमित पूँजी का वह अंश जो कंपनी द्वारा शेयरधारियों से समय-समय पर अदा करने को कहा जाता है। प्रत्येक शेयरधारी से अपने शेयर की अंकित राशि की मर्यादा में ही रक़म माँगी जा सकती है।

Call money
शीध्रावधि द्रव्य, माँग द्रव्य
उधार ली गई ऐसी धनराशि जिसे ऋणदाता चाहे जब वापस माँग सकता है ;
इस शर्त के अधीन उधार के लिए उपलब्ध राशि।

Call option
वैकल्पिक विक्रय-अधिकार
यदि सटोरिए को किसी कंपनी के शेयरों के भाव में सुर्ख़ी आने की उम्मीद होती है तो वह शेयरधारी से निर्धारित अवधि में एक निश्चित भाव पर (जो वर्तमान भाव से प्रायः ऊँचा ही होगा) उन शेयरों को बेच देने का अधिकार ख़रीद लेता है। यह अधिकार वैकल्पिक होता है अर्थात् यदि भाव आशानुकूल चढ़ जाते हैं तो सटोरिया शेयरों को बेचकर लाभ कमा लेता है और यदि नहीं चढ़ते तो विक्रय-अधिकार प्राप्त करने की एवज में उसने जो रक़म शेयरधारी को दी थी, वह खो बैठता है। यह 'वैकल्पिक विक्रय-अधिकार' कहलाता है।

Calls in advance
अग्रिम माँग अदायगी
कंपनी द्वारा किसी शेयर पर देय राशि की औपचारिक माँग किए जाने से पूर्व ही शेयरधारी द्वारा उसका भुगतान।
तुल. दे. calls in arrears


logo