logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ventral Canal Cell
अंडधा नाल कोशिका
स्त्रीधानियों (आर्किगोनिया) की एक छोटी कोसिका जो ग्रीवा के एकदम बाद वाली अण्डगोल - मातृकोशिका के शीर्ष से विभाजन के उपरांत उत्पन्न होती हैं।

Vernation
किसलय-विन्यास
(परागकोश के संबंध में) मध्यस्थान अथवा उसके निकट तंतु से लगा हुआ, ताकि आसानी से झूल सके।

Vertical
उदग्र
धरातल से समकोण बनाता हुआ।

Verticillaster
कूटचक्रक
तुलसी कुल के पौधों में पाया जाने वाला एक प्रकार का सधन पुष्पक्रम। वस्तुतः यह दो ससीमाक्षों का समूह है।

Vestigeal Organ
अवशेषांग
जीव में स्थित उसके पूर्वजों में वर्तमान कार्यशील अंग का निष्क्रिय अवशेष जो जीव की वंशावली को द्योतित करता हैं।

Vigour
ओज
जीव अथवा जैव क्रियाओं की सबल एवं सतेज क्रियाशीलता।

Vinca Rosea (catharanathus Roseus)
सदाबहार
विंका वंश की जाति जिसे सदाबहार कहते हैं।

Virus
विषाणु, वाइरस
अति सूक्ष्म रोगजनक। ये जीवित कोशिकाओं में ही अपनी संख्या वृद्धि कर सकते हैं। पौधों में तंबाकू के मोज़ेक आदि अनेक रोगों के कारण हैं। इनमें आर. एन.ए. या डी. एन. ए. होता है जो प्रोटीन आवरण (कैप्सिड) द्वारा घिरा रहता हैं।

Vital
जीव संबंधी, जैव
जैव पदार्थों का ओज एवं शक्ति संबंदी गुण।

Vital Function
जीवकार्य
पौधे की वे चेतनाए जो उसमें जीवन एवं स्फूर्ति की द्योतक हों।


logo