logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Microsporangium
लघुबीजाणुधानी
बीजाणुधानी (स्पोरेंजियम) जिसमें लघुबीजाणु उत्पन्न होते हैं।

Microspore
लघुबीजाणु
1. विषम बीजाणु वाले पौधों का लघु बीजाणु, जो नर युग्मकोद्भिद उत्पन्न करता हैं।
2. पराग कण।

Microsporogenesis
लघुबीजाणु जनन
लघु बीजाणु मातृकोशिका से लघुबीजाणु (परागकण ) उत्पन्न होने की प्रक्रिया।

Microsporophyll
लघुबीजाणु पर्ण
पत्ती अथवा पत्ती - सी संरचना, जिस पर लघुबीजाणुधानी उत्पन्न होती है।

Microtubules
सूक्ष्मनलिका
ट्यूबूलिन प्रोटीन से निर्मित बेलनाकार सूक्ष्म नलिकाएं जो यूकैरियोटिक कोशिकाओं में पाये जाते हैं।

Mid - Rib
मध्य शिरा
पत्ती के बीज लंबाईवार (अनुधैर्धर्यत) स्थित मुख्य शिरा।

Millet
मिलेट (ज्वार - बाजरा, आदि)
छोटे - छोटे बीजों वाले ग्रैमिनी कुल के धान्य, ज्वार, बाजरा, सांवा, मैडुबा आदि।

Mimosa Pudica
माइमोसा प्युडिका
माइमोसा की एक जाति जिसे सामान्य भाषआ में छुईमुई कहते हैं। इसकी टहनियां व पत्तियां तनिक छूने पर झुक जाती है।

Miocene Epoch
मध्यनूतन युग, मायोसीन युग
पृथ्वी के ऐतिहासिक कालक्रम में अल्पनूतन (ओलिगोसीन) तता अतिनूतन (प्लायोसीन ) योगों के बीच 25 करोड़ वर्ष पूर्व से लेकर 19 करोड़ वर्ष पूर्व तक की अवधि।

Missing Link
अप्राप्त कड़ी
ऐसा जीवाश्म जिसके उपलब्ध होने पर किसी विकास क्रम या श्रृंखला की कमी पूरी हो जाती है।


logo