logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mucor Mucedo
म्यूकर म्यूसिडो
म्यूकर की एक जाति। यह श्वेत रेशों के रूप में नम गोबर, मुरब्बे, रोटी, पनीर, चमड़े, आदि पर उगती है।

Mulberry
शहतूत
मोरेसी कुल के वंश मोरस का सामान्य नाम। इसकी सफेद और काली दो जातियां होती हैं।

Multicellular
बहुकोशिक
अनेक कोशिकाओं वाला जीव, ऊतक, आदि जैसे - सूर्यमुखी के तने पर के रोम।

Multinucleate
बहुकेन्द्रकी
अनेक केन्द्रको वाली कोशइका जैसे प्रारंभिक भ्रूणपोष (एन्डोस्पर्म)।

Murraya Exotica
मुराया एक्सोटिका
मुराया की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में कामिनी कहते हैं।

Musci
मसाई
ब्रायोफाइटा के पौधों का एक वर्ग जिन्हें सामान्य भाषा में मॉसकहते हैं।

Mushroom
छत्रक
बेसिडिओमाइसिटीज वर्ग के मुख्यतः एगैरिकेलीज गण के मांसल कवकों का सामान्य नाम। ये मृतजीवी पौधे वर्षाकाल में चरागाहों, खाद वाले ऊसर खेतों आदि में उगते हैं। इनके जनन अंग बीजाणुधर के दो भाग होते हैं - छत्रिका - वृंत (स्टाइप) और चत्र (पाइलियस) छत्रिका के अंदर निचली सतह में पतले आकार के गिल अवस्थित होते है , जिनमें वासिडियम - बाजाणु लगे होते हैं। जैसे - एगैरिकस।

Mustard
सरसों
क्रुसीफेरी कुल के वंश ब्रेसिका की कुछ जातियों और उपजातियों का सामान्य नाम।

Mutagen
उत्परिवर्तक
उत्परिवर्तन करने में समर्थ कर्मक।

Mutant
उत्परिवर्ती
वह जीन, गुणसूत्र कोशिका अथवा जीव जो अपने संगत प्रकृत अथवा वन्यप्ररूप में एक या एक से अधिक उत्परिवर्तनों के कारण भिन्न होता है।


logo