logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Feronia Elephantum
फिरोनिया ऐलीफैंटम
फेरोनिया की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में कैथ या कपित्थ कहते हैं। यह चारे, काद, गोंद, इमारती लकड़ी एवं औषधि के लिए उपयोगी हैं।

Fertile
जननक्षम
जीवनक्षम युग्मक अथवा बीज उत्पन्न करने की क्षमता रखने वाला।

Fertility
जननक्षमता
जीवनक्षम युग्मकों अथवा संतति को उत्पन्न करने की क्षमता।

Fertilization
निषेचन
दो युग्मकों का मिलकर एक नवीन कोशिका (युग्मनज) बन जाना। इसके परिणामस्वरूप बीजांड बीज में परिवर्तित हो जाते हैं।

Fibre
रेशा
पौधों के विशेष ऊतकों में पाई जाने वाली, दृढ़-भित्ति की धागे-सी लंबी, पतली, प्रायः जीवनद्रव्यहीन कोशिका जिसका मुख्य कार्य पौधे को सहारा देना होता है, जैसे पटसन का रेशा।

Fibrous
रेशेदार
रेशों का बना हुआ।

Fibrous Root
झकड़ा जड़
वह मूल जिसमें कोई जड़ प्रधान नहीं होती बल्कि एक-सी लम्बी, पतली-पतली बहुत सी जड़े साथ-साथ निकलती हैं, जैसे घास और कई अन्य एकबीजपत्री पौधों में।

Ficus Bengalensis
फाइकस बेंगालेंसिस
फाइकस की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में बट या बरगद कहते हैं।

Ficus Religiosa
फाइकस रिलीजिओसा
फाइकस की एक जाति जिसका सामान्य नाम पीपल हैं। यह हिंदुओं का एक पवित्र पौधा हैं।

Filament
तंतु, पुंतंतु
1. एक या अधिक कोशिकाओं की श्रृँखला से बनी सूत्र-सी पतली संरचना, जैसे शैवाल तंतु, कवक तंतु।
2. पुंकेसर का वह भाग जो पतले धागे-सा होता है और जिसके सिरे पर परागकोश लगा रहता हैं।


logo