logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Chlorosis
हरिमाहीनता
प्रकाश की उपस्थिति के बावजूद लोहा, मैग्नीशियम आदि की कमी अथवा किसी बीमारी के कारण सामान्यतः पर्णहरितधारी अंगों में पर्णहरित के अभाव के कारण पीलापन।

Chlorotic
हरिमाहीन
हरिमाहीनता (क्लोरोसिस) से ग्रस्त।

Chloroxylon Sweitenia
क्लोरोजाइलोन स्वीटेनिया
क्लोरोजाइलोन की एक जाति, जिससे इमारती लकड़ी प्राप्त होती हैं। इससे एक प्रकार का गोंद, रंग व तेल निकलता है तथा इसकी छाल औषधि के रूप में उपयोगी है।

Chondriosome
कॉन्ड्रियोसोम
कोशिका द्रव्य में विद्यमान दानेदार, दंडाकार अथवा तंतुवत् कोशिकांग जो पादप-श्वसन के केन्द्र हैं।

Chromatid
अर्धगुणसूत्र, क्रोमेटिड
सेन्ट्रोमीयर के विभाजन के पश्चात, गुणसूत्र से अलग हुए दो सूत्रों में से प्रत्येक को अर्धगुणसूत्र कहते हैं।

Chromatin
क्रोमेटिन
अन्तरावस्थी कोशिका के केंद्रक में न्यूक्लीक अम्लों और प्रोटीनों का संकुल।

Chromatin Network
क्रोमेटिन जालिका
केन्द्रक में विद्यमान क्रोमेटिन की जाली।

Chromatophore
वर्णकीलवक
वर्णक वाला लवक (प्लास्टिड)।

Chromomere
वर्णकणिका, क्रोमोमियर
विसंघनित गुणसूत्र के अक्ष पर विद्यमान दृढ़तया वलित डी. एन. ए. की णिका सदृश संरचना।

Chromoplast
वर्णक लवक, वर्ण लवक
वर्णक लवक (प्लास्टिड) जिसमें पर्णहरित के अतिरिक्त अन्य वर्णक विशेष रूप से पीले और नारंगी होते हैं।


logo