logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cell Division
कोशिका विभाजन
पूर्व विद्यामान कोशिकाओं से नई कोशिकाओं की उत्पत्ति की प्रक्रिया।

Cell Sap
कोशिका रस
पादप कोशिकाओं की रिक्तिकाओं में भरा कार्बनिक अम्ल, शर्करा, लवण रंजक आदि का जलीय घोल।

Cell Theory
कोशिका सिद्धांत
यह धारण कि सभी ऊतक कोशिकाओंसे बने हैं अर्थात् कोशिका जीवन की आधारभूत इकाई है।

Cell Wall
कोशिका भित्ति
कोशिका का तहदार झिल्लीदार आवरण जो अंतर्वस्तुओं की अपेक्षा अधिक दृढ़ होता है। पादप कोशिका-भित्तियों से सेल्यूलोस नामक पदार्थ आवश्यक रूप से विद्यमान रहता है।

Cellular
कोशिकीय, कोशिकामय
कोशिका वाला।

Cellulose
सेलुलोस
एक कार्बोहाइड्रेट, जो पौधों की कोशिका भित्तियों का मुख्य घटक है।

Censer Mechanism
दोलकक्षेपी विधि
बीज परिक्षेपण की एक प्राकृतिक विधि, जिसमें वायु बल द्वारा बीज फलों के छिद्रों से निकलकर दूर जा गिरने हैं, जैसे पोस्त में।

Centrifugal Xylem
अपकेन्द्री दारू
वह दारू जो क्रमशः केन्द्र से बाहर की ओर बनता जाता है।

Centriole
तारक केन्द्र
तर्कु के संगठन से संबद्ध खोखला बेलनाकार कोशिकांग।

Centripetal Xylem
अभिकेन्द्री दारू
वह दारू जो क्रमशः बाहर से केन्द्र की ओर बनता जाता हैं।


logo