logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cremocarp
क्रीमोकार्प
साधारण, शुष्क, भंगुर फल जो अधोवर्ती (इन्फीरियर), द्विस्त्रीकेसरी, आभासी पट (फॉल्स सेप्टम) वाले जायांग से बनता है। पकने पर अनुदैर्ध्य स्फुटन के कारण इसके दो फलांशक एक पतले फलिकाधर (कार्पोफोर) की सहायता से लटके रहते हैं।

Crista
क्रिस्टा
आंतरिक सूत्रकणिकीय-कला का अंतर्वलन, जिसमें श्वसन-उपापचय और ऑक्सीकरणी फॉस्फोरीलेशन के घटक विद्यमान रहते हैं।

Cross Pollination
पर परागण
एक फूल के पराग का किसी दूसरे फूल के वर्तिकाग्र पर स्थानान्तरण।

Crossing-over
विनिमय, क्रोसिंग ओवर
समजात गुणसूत्रों के किसी युग्म के असमजात अर्धगुणसूत्रों के अंतर्गत विनिमय की ऐसी क्रियाविधि जिसकी परिणति जीनों के पुनः संयोजन में होती हैं।

Crotalaria Juncea
क्रोटालेरिया जंसिया
क्रोटालेरिया की एक जाति, जिसे सामान्य भाषा में सनई कहते हैं। यह रेशे, चारे और हरी खाद के लिए उपयोगी हैं।

Croton Tiglium
क्रोटन टिगलियम
क्रोटन की एक जाति, जिसका सामान्य नाम जमालगोटा है। इसके बीजों में विषैली प्रोटीन होती है। इससे क्रोटन तेल प्राप्त होता हैं।

Cruciform
क्रॉसरूप
क्रॉस की आकृति का जैसे सरसों के फूल का दलपुंज।

Cryptogam
क्रिप्टोगम
अपुष्पी पादप। इस समुदाय के अंतर्गत (1) थैलोफाइटा (2) ब्रायोफाइटा और (3) टेरिडोफाइटा हैं।

Cryptomitosis
क्रिप्टोमाइटोसिस
केन्द्रक विभाजन जिसमें सरल अथवा मिश्र तर्कु तो होते हैं, किन्तु मध्यवर्ती पट्टिका (प्लेट) में गुणसूत्र पंक्तिबद्ध नहीं होते।

Culm
कल्म
घास कुल के पौधों का पोला, जोड़दार तना।


logo