logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Frozen
अति औपचारिक
देखिए- 'use'।

Figurative Collocational
आलंकारिक अर्थ
शब्द का वह अर्थ जो शब्द के आर्थी तत्वों पर आधारित हो किन्तु सामान्य अर्थ से भिन्न हो। जैसे- सुंदर मुख को चन्द्रमा कहना।

Functional Collocational
प्रकार्यात्मक अर्थ
देखिए- 'grammatical meaning'।

Folk Taxonomy
लौकिक वर्गोकरण
पदार्थों के परस्पर संबंधों का लोक प्रचलित सिद्धांत।

Figurative Use
आलंकारिक प्रयोग
शब्द का ऐसा प्रयोग जो शब्द के सामान्य अर्थ से भिन्न अर्थ को अभिव्यक्त करता हो।

Formal Use
औपचारिक प्रयोग
शब्द का ऐसा प्रयोग जो शिष्ट समुदाय द्वारा विशेष सामाजिक अवसरों पर प्रयुक्त शैली से संबंधित हो।

Frozen Use
अति औपचारिक प्रयोग
शब्द का ऐसा प्रयोग जो भाषा की ऐसी शैली से संबधित हो जो विशेष स्थिति के लिए बिना किसी लचीलेपन के निर्धारित हो। जैसे- राष्ट्रपति के भाषण के लिए 'अभिभाषण' शब्द का प्रयोग।

Frequent Word
अधिक प्रचलित शब्द
सामान्य एवं अधिक प्रयोग में आने वाला शब्द।

Function Word
प्रकार्य शब्द
देखिए- 'functional word'।

Functional Word
प्रकार्यात्मक शब्द
इस प्रकार की व्याकरणात्मक इकाइयाँ जो वाक्य रचना में शब्दों को परस्पर जोड़ने और उन्हें एक भाषिक इकाई के रूप में प्रयुक्त होने में सहायता करती हैं। जैसे- 'ने' और 'से' आदि।


logo