logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Derivational Relation
निष्पादन संबंध
निष्पादित शब्दों के बीच का संबंध। देखिए- 'derived'।

Derived
निष्पादित
निष्पादन-प्रक्रिया द्वारा निर्मित शब्द। जैसे- 'लड़' शब्द से निर्मित शब्द 'लड़ाई', 'लड़ना', 'लड़ाका' आदि।

Description
वर्णन / विवरण
तथ्यों का व्यवस्थित ढंग से उल्लेख।

Descriptive
विवरणात्मक
प्राप्त तथ्यों से संबंधित।

Designation
पदनाम
शब्द एवं वस्तु के बीच का संबंध या संबंध नाम।

Designative Word
पदनामी शब्द
ऐसे शब्द जिनका designation है, अर्थात् जो शब्द भाषिकेतर जगत के किसी पदार्थ (भाव आदि) को इंगित करते हैं।

Designatum
बोध / आख्येय
शब्द एवं वस्तु के संबंध का सूचक भाव।

Diachronic
कालक्रमिक / द्विकालिक
समय के दो आधारों पर प्रस्तुत भाषिक विवरण। कोश विज्ञान के संदर्भ में ऐसा कोश जिसमें शब्दों के संबंध में तत्कालीन सूचना देने के साथ उनके इतिहास की भी सूचना दी गई हो।

Diacritic Mark
विशेषक चिह्न
ऐसे चिह्न जो ध्वनियों / शब्दों के उच्चारण, प्रयोग आदि की अतिरिक्त सूचना देने के लिए लगाए जाते हैं।

Dialect
बोली
किसी भाषा के अंतर्गत बोला जाने वाला क्षेत्र विशेष या समूह विशेष का भाषा रूप।


logo