logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Absolute Equivalent
निरपेक्ष समतुल्य
ऐसा समतुल्य जो स्रोत भाषा के संबंधित शब्द के समस्त अर्थों और प्रयोगों की स्थिति में प्रयुक्त हो सके।

Absolute Homonym
निरपेक्ष समनाम / पूर्ण समनाम
देखिए- 'homonym'।

Accultured Sense
अभिसांस्कृतिक आशय
वह आशय जो नए सांस्कृतिक प्रभाव के कारण स्थानीय आशय के साथ शब्द से अभिव्यक्त होता है। यथा नए सांस्कृतिक प्रभाव से बिजली शब्द 'lightning' के सिवाय 'electricity' का आशय भी देता है। बिजली शब्द का 'electricity' accul-tured sense है।

Archaic Word
पुरागत शब्द
देखिए- 'archaic'।

Autosemantic Word
स्वतः अर्थसूचक शब्द


logo