logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Total Relational
संपूर्ण अर्थ
शब्द का अर्थ जिसमें समस्त अर्थ घटकों (वाच्यार्थ, संपृक्तार्थ, अनुप्रयोग परिधि) का समावेश हो।

Transferred Relational
संक्रमित अर्थ
शब्द का वह अर्थ जो शुरू में आलंकारिक हो किन्तु अधिक प्रयोग से सामान्य अर्थ के समान हो जाए। जैसे- 'आँख' शब्द का अर्थ प्राणी के एक विशेष अंग से है। 'सुई' के छेद के लिए आँख कहना (सुई की ऑख) 'आँख' का संक्रमित अर्थ है।

Meaning Discrimination
अर्थ भेद
अर्थ भिन्नता की स्थिति।

Method
पद्धति
सामग्री विश्लेषण की व्यवस्थित प्रक्रिया।

Historical Comparative Method
ऐतिहासिक तुलनात्मक पद्धति
विश्लेषण की वह पद्धति जिसमें भाषा के प्राचीन इतिहास के परिवर्तन तथा सजात भाषाओं में भाषा परिवर्तन की दिशाओं एवं प्रवृत्तियों का अध्ययन किया जाता है।

Meta Language
निरूपक भाषा
वह भाषा जिसके माध्यम से किसी विषय के तथ्यों का विश्लेषण किया जाय। जैसे- भाषिक तथ्यों के निरूपण हेतु प्रयुक्त शब्द कर्ता, कर्म, कारक, पक्ष आदि।

Metonymy
शब्दादेश
एक पदार्थ से संबंधित शब्द का दूसरे मिलते जुलते पदार्थ के लिए प्रयोग। जैसे- 'चाय' के बदले 'कप' का प्रयोग। उदाहरण 'एक कप चाय देना' के बदले कहना 'एक कप देना'।

Monolingual (Speaker)
एक भाषा (भाषी)
एक ही भाषा जानने वाला या जीवन के सभी क्षेत्रों में एक ही भाषा का प्रयोग करने वाला।

Monosemous (Word)
एक अर्थी (शब्द)
एक अर्थ देने वाला शब्द।

Monosemy
एकार्थता
शब्द में एक ही अर्थ होने की स्थिति।


logo