logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Linguistic Form
भाषिक रूप
ऐसी भाषिक इकाई जिसका भाषा में प्रयोग हुआ हो। या जो भाषा-प्रयोग के नियमानुसार हो। देखिए- 'form'।

Linguistic Meaning
भाषिक अर्थ
शब्द से अभिव्यक्त अर्थ जो संदर्भ आदि पर आधारित न हो। देखिए-'meaning'।

Linguistics
भाषा विज्ञान
भाषा का व्यवस्थित अध्ययन।

Literary (Use)
साहित्यिक (प्रयोग)
शब्द का ऐसा प्रयोग जो सामान्य बोलचाल की अपेक्षा साहित्य में उचित लगता हो।

Loan Word
आगत शब्द
दूसरी भाषाओं से आया हुआ शब्द।

Manuscript
पाण्डुलिपि / हस्तलेख
किसी रचना की हाथ से लिखी हुई प्रति।

Manual
नियम दर्शिका
किसी नियम के अध्ययन संबंधी नियमों की पुस्तक।

Material
सामग्री

Meaning
अर्थ
शब्द द्वारा अभिव्यक्त भाव।

Basic Meaning
मूल अर्थ
शब्द का वह मुख्य अर्थ जिस पर अन्य अर्थ (transferred meaning, figurative meaning आदि) आधारित हों या जिनका उस अर्थ से विकास हुआ हो।


logo