logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Kosh Vigyan Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Idiom
मुहावरा
विशिष्ट अभिव्यक्ति
ऐसी अभिव्यक्ति जिससे शब्दों के सामान्य अर्थ से भिन्न अर्थ अभिव्यक्त होता हो।

Idiomatic
मुहावरेदार
देखिए- 'idiom'।

Illustration
निदर्शन
अर्थ स्पष्ट करने हेतु दिया गया उदाहरण उल्लेख, चित्र आदि।

Illustrative Picture
निदर्शित चित्र
देखिए- 'illustration'।

Infix
मध्य प्रत्यय
शब्द के मध्य जोड़ा हुआ शब्दांश।

Informal
अनौपचारिक
ऐसा शब्द प्रयोग जो प्रयोगकर्ताओं के मध्य अनौपचारिक संबंध का सूचक हो। देखिए- 'use'।

Inflection
पद प्रक्रिया / रूपसिद्धि
पद निर्माण की प्रक्रिया जिसमें प्रत्यय आदि की सहायता लेकर शब्द से पद बनाया जाता है। जैसे- 'लड़का' से 'लड़कों'।

Inflected Word
पद
पद प्रक्रिया से बनाया गया शब्द रूप (जैसे- 'लड़का' से 'लड़के', 'लड़कों' आदि) जो वाक्य में प्रयुक्त हो सके।

Informant
सूचक
वह व्यक्ति जिससे मौखिक रूप से सामग्री प्राप्त की जाए।

Inscriptions
अभिलेख
शिलाओं, ताम्रपत्रों आदि पर अंकित प्राचीन लेख।


logo