एक ऐसा बहुगुणित जिसमें विभिन्न जातियों के दो या दो से अधिक जीनोम समुच्चय रहते हैं।
Allopatric
विस्थानिक
एक दूसरे से भिन्न, अलग-अलग भौगोलिक वितरण-क्षेत्र वाली जातियां।
Allopatric Species
विस्थानिक जाति
वह पादप जाति जो विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में पाई जाती हैं।
Allopolyploidy
परबहुगुणिता
परबहुगुणित होने की अवस्था।
Allosteric Effect
एलोस्टेरिक प्रभाव
प्रोटीन अणु के साथ एक लघु अणु की, एक उत्क्रमणीय अन्योय क्रिया जिससे प्रोटीन की आकृति में परिवर्तन होता है जिसके परिणाम स्वरूप उस प्रोटीन की एक तीसरे अणु के साथ अंतरक्रिया में परिवर्तन आ जाता है।
Allotetraploid
परचतुर्गुणित
दो जीनोमां (AA BB) वाला द्विगुणित जीव।
Allotype
एलोटाइप, अन्यप्ररूप
नामप्ररूप (होलोटाइप) के स्पेसीमेन से पृथक लिंग वाला प्रारूपिक निदर्श, विशेषतः वह जिसका मूल लेखक द्वारा नामकरण किया गया हो।