(2) पौधे के किसी अंग का बढ़ हुआ झिल्ली सा भाग, जैसे चिलबिल, साल आदि के फलों और जैकरंडा, टिकोमा आदि के बीजों के चपटे अंग।
Albizzia Labbeck
ऐल्बिजिया लैबेक
ऐल्बिजिया की एक जाति (स्पीशीज) जिसे सिरस कहते हैं। इससे एक प्रकार का गोंद निकलता हैं।
Aleurites Moluccana
एल्यूराइटीज मौलुकैना
ऐल्यूराइटीज की एक जाति (स्पीशीज) जिसे तुंग कहते हैं। इसका तेल पेन्ट और वार्निश बनाने के काम आता हैं।
Aleurone Grain
ऐल्यूरोन कण
मक्का, एरंड आदि के बीजों में कणरूप में पाया जाने वाला प्रोटीन पदार्थ।
Aleuroplast
एल्यूरोप्लास्ट
प्रोटीन कणिकाओं के संश्लेषण एवं भंडारण से संबद्ध लवक (प्लास्टिड)।
Algae
शैवाल
थैलोफाइटा का एक पादप समुदाय। इन्ही आदि वनस्पतियों से जीवों का विकास हुआ है। ये अधिकांशतः जलीय हैं तथा इनमें पर्णहरित और अन्य प्रकांश संश्लेषी वर्णक (पिगमेंट) होते हैं।
Alkaloid
ऐल्कैलॉयड
पौधों के कार्बनिक भारक (बेस)।
Allelism
विकल्पता (युग्मविकल्पता)
दो युग्म विकल्पियों (ऐलीलों) के बीच का संबंध।
Allelomorph
युग्मविकल्पी, ऐलीलोमॉर्फ
अनुवंशिकता में विकल्पी तथा विपरीत लक्षणों, कारकों या जीनों में से कोई एक। जैसे मटर के पौधे में लंबा या बौना होने का लक्षण, कारक या जीन।
Alliogenesis
एकांतरजनन
किसी जीव के जीवन-चक्र में लैंगिक तथा अलैंगिक जनन का एकान्तरण।