निम्न कोटि पादपों की कोशिका, जिसमें नर युग्मक उत्पन्न होते हैं।
Antheridiophore
पुमाशयधर
पुंधानियों को धारण करने वाली विशेष शाखा, जैसे कुछ लिवरवर्टों में।
Antheridium
पुंधानी
नर जननांग जिसमें युग्मक उत्पन्न होते हैं।
Anthesis
प्रफुल्लन (परागोद्भव)
पुष्प का प्रथम खिलन।
Anthocyanin
ऐंथोसाइनिन
पौधों में पाया जाने वाला एक रंजक जिसके कारण पौधों के अंग नीले अथवा अरूण वर्ण के होते हैं।
Antibiotic
प्रतिजैविक, ऐन्टिबायोटिक
सूक्ष्म जीवों द्वारा या अन्यथा उत्पन्न रासायनिक पदार्थ जो हल्के विलयनों में जीवाणुओं तथा अन्य सूक्ष्मजीवों का विनाश अथवा उनकी वृद्धि का संदमन कर सकता हैः जैसे पेनिसिलिन।
Antibody
प्रतिरक्षी
प्रतिरक्षी (एन्टीबाडी) बी-लसीकाण्विक कोशिकाओं से उत्पन्न एक प्रोटीन (प्रतिरक्षा ग्लोब्युलिन), जो बाहर के खास प्रतिजन को पहचान कर प्रतिरक्षा अनुक्रिया को परिचालित करता है।
Antigen
प्रतिजन, ऐन्टीजन
एक अणु विशेष, जिसका किसी जीव में प्रवेश प्रतिरक्षी के संश्लेषण को प्रेरीत करता है।
Antipodal Cells
प्रतिमुख कोशिकाएं
भ्रूणकोष में बीजाण्ड के आधार की ओर स्थित कोशिकाएं, जो प्रायः तीन होती हैं।
Antitoxin
एन्टीटॉक्सिन, प्रतिआविष
किसी जीवाणु द्वारा उत्पन्न आविष (टॉक्सिन) के प्रति अनुक्रिया के फलस्वरूप बनने वाला प्रतिरक्षी (एन्टीबाडी)