logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Apogamy
अपयुग्मन
युग्मकोद्भिद् (भ्रूणकोश) कोशिकाओं से परिवर्धित बीजाणुद्भिद्।

Apomeiosis
अप-अर्धसूत्री विभाजन
निरूद्ध या अपूर्ण अर्धसूत्रीविभाजन।

Apomixis
असंगजनन
जनन का प्रकार, जिसमें अर्धसूत्री अर्धसूत्री विभाजन एवं युग्मकों का संलयन नहीं होता है।

Apopetalous / Polypetalous
पृथक दलीय
फूल जिसकी पंखुड़ियां आपस में जुड़ी न हों। फदाहरण - अमलतास।

Apophysis
अधः स्फीतिका
1. कुछ मॉसो की स्फोटिका के नीचे का बन्ध्य प्रकाश संश्लेषी भाग।
2. चीड़ के शंकुश्लक का फूला हुआ भाग।

Aposepalous / Polysepalous
पृथक बाह्यदलीय
फूल जिसके बाह्यदल परस्पर जुड़े न हो, जैसे सरसों में।

Apospory
अपबीजाणुता
बीजाणुद्भिद् की कायिक कोशिकाओं से युग्मकोद्भिद् का परिवर्धन।

Apparatus
उपकरण
प्रयोगात्मक कार्यों के लिए आवस्यक आधार वस्तुएं, औजार, पात्र, साधन आदि का समूह।

Aquarium
जलजीवशाला, जलशाला
सामान्यतया काच का दीवारों वाला कृत्रिम जलपात्र, जिसमें जीवित प्राणी व पौधे अध्ययन, प्रदर्शन तथा मनोरंजन के लिए रखे जाते हैं।

Aquqatic Root
जलीय मूल
पानी में ही रहने वाली और पानी से ही लवण पदार्थ ग्रहण करने वाली पौधों की जड़। जैसे जलकुंभी (आइकोर्निया) में।


logo