उपोत्पाद
किसी उत्पाद के निर्माण में बचे हुए निरर्थक पदार्थों से पुन: किसी उत्पाद की प्राप्ति।
Byssinosis
फुप्फुसकार्पासता, बिसिनोसिस
फेफड़ों का रोग (न्यूमोकोनियोसिस का एक प्रकार) जो कपास - धूलि को सांस के साथ भीतर ले जाने से उत्पन्न होता है।
C3 plant
C3 पादप
वह पौधा जिसमें CO2 स्थिरीकरण का प्रथम उत्पाद, 3 - कार्बन यौगिक तथा फास्फोग्लिसरिक अम्ल होते हैं और जो प्रकाशसंश्लेषण की दृष्टि से कम सक्षम होता है।
C4 plant
C4 पादप
वह पौधा जिसमें CO2 स्थिरीकरण का प्रथम उत्पाद 4 - कार्बन यौगिक तथा ऑक्सैलो - ऐसीटिक अम्ल होते हैं और यह प्रकाश संश्लेषण में अधिक सक्षम होता है।
Calcareous soil
कैल्सियमी मृदा
ऐसी मृदा जिसमें कैल्सियम की प्रचुरता हो।
Calcicole
कैल्सियमवासी
वे पौधे जो कैल्सियम युक्त क्षारीय मृदा में उगते हैं।
Calcification
कैल्सीयन
मृदा परिच्छेदिका के किसी संस्तर में कैल्सियम कार्बोनेट के संचयन का प्रक्रम।
Calcifuge (calciphobe)
चूना - भीरू
अम्लीय मृदा में उगने वाले पौधे।
Calcipete
कैल्सियम - आवासी
चाक मिट्टी में उगने वाले पौधे।
Calciphile
कैल्सियमरागी
वे पादप जो कैल्सियमी या चूनेदार मिट्टी में तेजी से बढ़ते हैं।