श्वसन क्षेत्र
वह क्षेत्र जिसमें जीव श्वसन क्रिया करता है।
Brine mud
लवणजल पंक
वे अपशिष्ट पदार्थ जो प्राय: कुआं खोदने या खनन से संबंधित होते हैं और जिनमें प्राय: खनिज लवण या अन्य अकार्बनिक यौगिक होते हैं।
Brown calcarious soil
भूरी कैल्सियमयुक्त मृदा
चूना पत्थर या कैल्सियमयुक्त बलुआ - चट्टान पर बनी भूरे रंग की जलरहित मृदा जिसकी सरंचना मध्यम से भारी तक और इसकी सतह पर हल्की अम्लीय परतें होती है।
Brown podzolic soil
भूरी पॉडजोली मृदा
वन की अम्लीय मृदा जो धूसर भूरे कार्बनिक और खनिज मृदा के ऊपर करकटयुक्त होती है और जिसके नीचे हल्के पीले रंग की निक्षालित सतह होती है।
Brush pasture
गुल्म चरागाह
अत्यधिक अपरदित भूमि की नमी को संरक्षित करके अपरदन को रोकने के लिए उस भूमि के ऊपर टहनियों का बिछाव। इस दौरान अन्य वनस्पतियां वृद्धि करते हुए उसकी सतह को ढक लेती हैं ।
Bt cotton
बी. टी. कपास
बेसिलस थिरुन्जिनेंसिस से प्राप्त जीन वाली आनुवंशिकत : रूपांतरित कपास जो पीड़क सह्य होती है।
Buffer zone
बफर क्षेत्र
किसी विकसित क्षेत्र और किसी संरक्षण क्षेत्र के बीच में स्थित क्षेत्र जो वहां उपस्थित जीवीय समुदाय के संरक्षण में सहायक होता है।
Bund
बंध
किसी ढलान वाले भू - भरण स्थल पर जल को रोकने के लिए बनाया गया मिट्टी का छोटा बांध।
Burried soil
अंतर्हित मृदा
मृदा की एक या अधिक परतें जो प्रारंभ में किसी सतह पर विद्यमान थीं और जो बाद में राख, बालू या किसी अन्य प्रकार के निक्षेप के जमा होने से ढक गईं।