logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biostabilizer
जैवस्थायीकारित्र वह युक्ति जिसका उपयोग ठोस अपशिष्ट को घर्षण तथा वायुमिश्रण द्वारा कम्पोस्ट में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।

Biosynthesis
जैवसंश्‍लेषण जीव शरीर में सरल पदार्थों की पारस्परिक क्रिया से जटिल यौगिकों का बनना।

Biosystematics
जैववर्गिकी प्रजनन तंत्रों, जनन - व्यवहार, विविधता और विकास के संदर्भ में समष्‍टियों की जैविकी का अध्ययन।

Biota
जीवजात् किसी क्षेत्र का वनस्पतिजात् और प्राणिजात्।

Biotechnology
जैवप्रौद्‍योगिकी वह तकनीक जिसमें किन्हीं विशिष्‍ट उपयोगों के लिए सजीव कोशिकाएं मुख्यत: सूक्ष्मजीवों को, उत्पादों को बनाने अथवा उन्हें रूपांतरित करने, पौधों और प्राणियों की गुणवत्‍ता बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।

Biotic
जीवीय किसी पारितंत्र के सजीव घटक।

Biotic balance
जीवीय संतुलन किसी समुदाय में पौधों और जंतुओं की संख्याओं के न्यूनाधिक स्व - नियमन की वह अवस्था जो एक ही जाति के विभिन्‍न सदस्यों के बीच और विभिन्‍न जातियों के सदस्यों के बीच पारस्परिक क्रिया के कारण तथा पर्यावरण परिस्थितियों के प्रभाव के कारण होती है।

Biotic barrier
जीवीय अवरोध वे परिस्थितियां जो किसी जाति के सदस्यों को अन्य क्षेत्रों में जाने से रोकती हैं और इस प्रकार उस जाति के विस्तार में बाधक होती हैं।

Biotic climate
जीवीय जलवायु जीव - जंतुओं के परिवेश का वातावरण।

Biotic climax
जीवीय चरम स्थायी जीवीय समुदाय


logo