logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bion
बायोन किसी पारितंत्र का एकल जीव।

Bionomics (bionics / bioecology / bionomy)
जैवपारिस्थतिकी विभिन्‍न जीवों के बीच पारस्परिक संबंधों का और उनके एवं पर्यावरण के बीच के संबंधों का अध्ययन।

Biopesticide
जैवपीड़कनाशी जीव अथवा उसका वह उत्पाद जो पीड़कनाशी के रूप में प्रयोग किया जाता है।

Biophysical
जैवभौतिकीय पर्यावरण की जलीय परिस्थितियों और जीवों से संबंधित।

Biorational insecticide
जैववरणी कीटनाशी वे कीटरसायन जो पीड़क - पर्यावरण में अन्य गैर - पीड़क जीवों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं डालते अथवा आपेक्षिक रूप से सीमित दुष्प्रभाव डालते हैं।

Biorealm
जैवपरिमंडल समान बायोमों का समूह।

Bioremediation
जैविक - उपचारण जीवधारियों की सहायता से जैवमंडल को उसमें विद्‍यमान प्रदूषकों से मुक्‍त करना।

Bioresource
जैवसंसाधन किसी पारितंत्र का कोई जैविक घटक जो मानव के लिए वास्तविक या संभावी रूप में उपयोगी हो।

Biosphere
जैवमंडल स्थलमंडल व जलमंडल के कुछ भागों तक फैला एक संकीर्ण मंडल जिसमें सभी प्रकार के जीव पाए जाते हैं।

Biosphere reserve
जैवमंडल निचय वह स्थलीय और तटीय पर्यावरण जिसे संरक्षणात्मक अध्ययन और संधारणीय विकास के उद्‍देश्य हेतु अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर एक क्षेत्र के रूप में स्वीकार किया जाता है।


logo