logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biological water purification
जैविक जलशोधन जैविक कारकों द्‍वारा जल को शुद्‍ध करना।

Biological weathering
जैविक अपक्षयन जैविक कारकों द्‍वारा विघटन।

Bioluminescence
जीवसंदीप्‍ति कुछ जीवों द्‍वारा निःसृत प्रकाश जैसे जुगनू, जैलीफिश।

Biolysis
जैव अपघटन सजीव जीवों की क्रिया के कारण जैव पदार्थ का विघटन।

Biomass
जैवभार, जैवमात्रा, जैवसंहति किसी क्षेत्र में उपस्थित सजीव पदार्थ की मात्रा।

Biome
जीवोम पादपों और प्राणियों का प्रमुख तथा विस्तृत प्रक्षेत्रीय पारिस्थितिक समुदाय।

Biometeorology
जैव मौसमविज्ञान मौसम का किसी जीव पर पड़ने वाले प्रभाव का वैज्ञानिक अध्ययन।

Biometry (biometrics)
जैवमिति जैवप्रेक्षणों और परिघटनाओं का सांख्यिकीय अध्ययन।

Biomineral
जैवखनिज वह खनिज जो किसी जीव द्‍वारा बनाया जाता है

Biomonitoring
जैव मॉनीटरन, जैव अनुवीक्षण 1. अपशिष्‍टों के ग्राही जल प्रविष्‍ट करने के लिए उनकी उपयुक्‍तता के निर्धारण में जीवों का उपयोग : तथा ऐसे जालों की गुणता का परीक्षण। 2. मानवों में रासायनिक अवस्थिति को मापने के लिए रक्‍त, मूत्र तथा ऊतकों का परीक्षण।


logo