जैविक स्पेक्ट्रम
किसी निश्चित क्षेत्र में स्थित विभिन्न जीवों की जातियों की सापेक्ष प्रतिशतता।
Biological stressor
जीव प्रतिबलकारी
किसी जीव को अचानक या जानबूझकर ऐसे आवासों में डाल देना जहां उसका प्राकृतिक विकास न हो सके, उदाहरणार्थ जिप्सी मॉथ, शैवालों के कुछ प्रकार एवं जीवाणु।
Biological treatment
जैविक उपचार
वह उपचार तकनीक जिसमें जीवाणु, जैव अपशिष्ट पदार्थों का अपघटन कर देते हैं।