logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biological oxidation
जैविक ऑक्सीकरण जटिल कार्बनिक पदार्थों का सूक्ष्मजीवियों द्‍वारा आक्सीजन की उपस्थिति में अपघटन।

Biological oxygen demand (bod)
जैविक ऑक्सीजन मांग सूक्ष्मजीवों द्‍वारा कार्बनिक पदार्थों के अपघटन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा।

Biological pesticide
जैविक पीड़कनाशी वह जीवधारी अथवा उसका कोई अंश या उत्पाद जिसका उपयोग किसी पीड़क को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

Biological pollution
जैविक प्रदूषण जैविक स्रोतों द्‍वारा होने वाला प्रदूषण।

Biological protection
जैविक रक्षण जैविक विधि द्‍वारा परजीवी के अत्यधिक प्रवर्धन को रोकना तथा पीड़क और परजीवी को नष्‍ट करना।

Biological sewage purification
जैविक वाहितमल शोधन जीवों, सूक्ष्मजीवियों तथा पौधों का उपयोग करके वाहित मल को उपचारित करना।

Biological sludge
जैविक आपंक देखें - सक्रियित आपंक (activated sludge)।

Biological spectrum
जैविक स्पेक्ट्रम किसी निश्‍चित क्षेत्र में स्थित विभिन्‍न जीवों की जातियों की सापेक्ष प्रतिशतता।

Biological stressor
जीव प्रतिबलकारी किसी जीव को अचानक या जानबूझकर ऐसे आवासों में डाल देना जहां उसका प्राकृतिक विकास न हो सके, उदाहरणार्थ जिप्सी मॉथ, शैवालों के कुछ प्रकार एवं जीवाणु।

Biological treatment
जैविक उपचार वह उपचार तकनीक जिसमें जीवाणु, जैव अपशिष्‍ट पदार्थों का अपघटन कर देते हैं।


logo