जैवपोषी
वह परजीवी जो अपना परिवर्धन केवल जीवित परपोषी पर ही पूरा कर सकता है।
Bioturbation
जैव विक्षोभ
जीवों की सक्रियता के कारण मृदा अथवा अवसाद में विक्षोभ, विदारण अथवा मिश्रण, जैसे बिल बनने, जड़ के बढ़ने आदि से।
Biotype
जैवप्ररूप
एक ही जाति की समान व्यष्टियों का समूह।
Bipolar distribution
द्विध्रुवीय वितरण
उत्तरी और दक्षिणी गोलार्धों में किसी वर्गकों (टेक्सॉन) का असतत् वितरण।
Birth rate
जन्म - दर
किसी समष्टि में प्रतिवर्ष प्रति हजार जन्मों की संख्या।
Bischof process
बिशॉफ प्रक्रम
मार्जक में शुष्क कैल्सियम ऑक्साइड को अंत: क्षेपित करके फ्लू गैसों से सल्फर डाइआक्साइड प्राप्त करने की एक जर्मन विधि।
Black frost
कृष्ण तुषार
निर्मल हिम जिसमें कण - तुषार (होअर फ्रॉस्ट) या तुहिन आदि की परिचित श्वेतता नहीं दिखाई देती।
Black lung disease
कृष्ण फुप्फुस रोग
कोयला खदानों में काम करने वाले व्यक्तियों के फेफड़ों को प्रभावित करने वाला एक प्रकार का न्यूमोकोनियोसिस रोग जिसमें कोयले की धूल के कारण फेफड़े काले पड़ जाते हैं और उन पर सूजन आ जाती है जिससे फेफड़े ठीक प्रकार से काम नहीं कर पाते।
Black mud
कृष्ण पंक
लैगूनों, तालाबों अथवा खाड़ियों की तली की वह कीचड़ जो लौह सल्फाइड और कार्बनिक पदार्थ के कारण प्राय: काली पड़ जाती है।
Black sand
काली बालू
जल और / अथवा वायु की क्रिया से होने वाला भारी खनिजों का स्थूल अवसादी सांद्रण।