मैनेन
वह सरल बहुशर्करा जो बीजों तथा लकड़ी की लुगदी में संचित कार्बोहाइड्रेट के रूप में पायी जाती है।
Manurial value
उर्वरक खाद या चूने की वह शेष मात्रा जो एक या अधिक फसलों के उपयोग के बाद भी मृदा में बनी रहती है और अगली फसल के उपयोग के लिए उपलब्ध रहती है।
Marginal land
कृषि सीमांत भूमि
ऐसी भूमि जिस पर गहरे ढलान अनुपयुक्त सिंचाई की व्यवस्था हो तथा प्रतिकूल वातावरणीय परिस्थितियों के कारण जहां कृषि कठिनाई से संभव होती है।
Mariculture
जलकृषि
खाड़ी और ज्वारनद मुख क्षेत्र में बाड़ बनाकर मछली पालन या अन्य भोज्य पदार्थ उत्पन्न करना।
Marine pollution
समुद्री प्रदूषण
समुद्री पर्यावास में प्रदूषण।
Marine soil
समुद्री मृदा
नदियों के द्वारा बहा कर लाए गए पदार्थों से बनी मृदाएं जो समुद्री तलों के ऊपर की तरफ उठने के कारण पानी की सतह से बाहर आ जाती है।
Maritime climate
समुद्री जलवायु
द्वीपों और महाद्वीपीय समुद्रतट के निकट पाई जाने वाली जलवायु जिसमें दैनिक एवं ऋतु संबंधी तापान्तर सामान्यतया कम होते हैं, आकाश पर बादल छाए रहते हैं तथा प्राय: वर्षा होती है।
Maritime vegetation
समुद्रतटीय वनस्पति
ऐसे पौधे जो पानी में डूबे भी रहते हैं और मुक्त रूप से तैरते भी रहते है ; उभयचर आवास में भी पाए जाते हैं और कभी - कभी जलमग्न भी हो जाते हैं।
Marsh
कच्छ
नमी तथा प्राय: कीचड़ से भरा हुआ जलाप्लावित भू - क्षेत्र, जिसमें घास, जलबेंत या अन्य शाकीय पौधों की भरमार होती है।
Mass spectrometer
द्रव्यमान स्पेक्ट्रममापी
वह उपकरण जो द्रव्यमान के अनुसार आयनित परमाणुओं या अणुओं को अलग - अलग कर देता है और द्रव्यमान के फलन के रूप में सापेक्ष तीव्रता का संकेत देते हुए स्पेक्ट्रम उत्पन्न करता है।