खनिज मृदा
वह मृदा जिसमें खनिज पदार्थ प्रमुखता से विद्यमान हो।
Mineral spring
खनिज झरना
वह जल स्रोत जिसके जल में लौह यौगिक, हाइड्रोजन सल्फाइड, मैग्नीशियम क्लोराइड तथा सोडियम क्लोराइड आदि खनिज पदार्थ घुलनशील अवस्था में विद्यमान होते हैं।
Mineral water
खनिज जल
किसी प्राकृतिक झरने से प्राप्त जल अथवा ऐसा जल जिसमें विशिष्ट मात्रा में लवण हों।
Minimum factor (forestry)
न्यूनतम कारक (वानिकी)
वह कारक जो अपनी उपस्थिति की तीव्रता के द्वारा वन के वितरण को सीमित कर देता है। यह कारक अधिक या कम तीव्रता वाला भी हो सकता है।
Minimum quadrat area
न्यूनतम वर्गजालिका क्षेत्र
किसी विशेष प्रकार के वानस्पतिक क्षेत्र के अध्ययन हेतु आवश्यक न्यूतनम आकार का वर्ग क्षेत्र (क्वाड्रेट)।
Minimum quadrat number
न्यूनतम क्वाड्रेट संख्या
किसी खंड का नमूना लेने के लिए प्रयुक्त निर्धारित आमाप को क्वाड्रेट में उन क्वाड्रेटों की संख्या जिनमें प्रजाति संख्या का वक्र लगभग क्षैतिज हो जाता है। इसमें अधिक शुद्धता के लिए अधिक क्वाड्रेटों का उपयोग श्रम एवं समय की दृष्टि से उपयुक्त नहीं माना जाता।
Minimum tillage
न्यूनतम कर्षण
न्यूनतम कर्षण जो शीघ्र अंकुरण एवं फसल की अच्छी खड़ के लिए आवश्यक हो।
Mining
खनन
भूमि में वह कृत्रिम गर्त जिसमें से खनिज पदार्थो (जैसे अयस्क, मूल्यवान पत्थर एवं कोयला आदि) को खोदकर या निष्कर्षण की अन्य विधियों द्वारा निकाला जाता है।
Mist
कुहासा, धूमिका
वायुमंडल की निचली परतों में उपस्थित जल बूंदों की वह संहति, जो वायु में निहित जलवाष्प के द्रवण से उत्पन्न होती है, और जिससे दृस्यता में कमी आ जाती है।
Mist - eliminator
कुहासा - निराकारक
वे कारक जा कुहासे को दूर करते हैं जैसे उष्मा, वायु आदि।