म्यूनिसिपल अवशिष्ट
घरों, कार्यालयों, दुकानों आदि से निकले तरल और ठोस पदार्थ जिनका निपटान किसी स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सन्निक्षेप स्वच्छता भूभरण, कंपोस्ट निर्माण या ताप - अपघटन द्वारा किया जाता हो।
Murram
मुरम
एक मोटा दानेदार पदार्थ जो चट्टानों के ऊपर परतों के रूप में निक्षेपित होता है। जनक चट्टान के विघटन के कारण रंग सामान्यत: लाल, पीला या भूरा होता है।
Mutagen
उत्परिवर्तजन
वह कारक जो डी. एन. ए. में परिवर्तन उत्पन्न करके उत्परिवर्तन की दर बढ़ा देता है।
Mutagenic
उत्परिवर्तनी
उत्परिवर्तन उत्पन्न करने की क्षमता वाला (कारक) जैसे - पराबैंगनी विकिरण।
Mutant
उत्परिवर्ती
जीन अथवा गुणसूत्र में आए अचानक परिवर्तन से उत्पन्न जीव जो जनक से भिन्न होता है।
Mutation
उत्परिवर्तन
जीव में आकस्मिक वंशागत परिवर्तन।
Mutual antagonism
अन्योन्य विरोध
दो जातियों की पारस्परिक नकारात्मकता। यह या तो अंतरजातीय प्रतियोगिता के कारण होता है अथवा अन्योन्य परभक्षण के कारण।
Mutual interference
पारस्परिक अंतर्क्षेप
परभक्षियों के मध्य ऐसा अंतर्क्षेप जिससे प्रत्येक परभक्षी के उपभोग दर में कमी हो जाती है। यह कमी परभक्षियों की संख्या में वृद्धि के साथ - साथ बढ़ती जाती है।
Mutualism
सहोपकारिता
परस्पर लाभ के साथ विभिन्न प्रजातियों के जीवों का साथ - साथ रहना। जैसे दीमक तथा उसके शरीर के अंदर रहने वाली कशाभी प्रोटोजोआ।