बहुप्रजक
1. एक साथ अनेक संतितयों को जन्म देने वाला।
2. एक से अधिक संतति से अनेक संतानों की प्राप्ति।
Multiple annual ring
बहुवार्षिक वलय
वृक्षों का वह वार्षिक वलय जिसमें दो या अधिक कूट वार्षिक वलय हो।
Multiple chamber incinerator
बहुकोष्ठीय भस्मक
दो अवस्थाओं वाला ऐसा भस्मक जिसमें पूर्वतापन तथा दहन के लिए एक प्राथमिक कोष्ठ हो, गैसों के दहन तथा प्रसार के लिए एक द्वितीय कोष्ठ हो, उड़ंत राख (फ्लाई ऐश) को तल पर जमा करने के लिए एक अलग कोष्ठ हो और एक ऐसी चिमनी हो जहां से गैसों का वायुमंडल में विसर्जन हो।
Multiple cropping
बहुसस्यन
किसी भूमि पर एक के बाद एक, दो या अधिक फसलें उगाना।
Multiple cross
बहुप्रसंकर
एक से अधिक अंत: प्रजनित वंशों का संयोग।
Multiple flue stack
बहु धूमवाहिका चिति
ऐसी चिमनी जिसमें एक से अधिक धूम नलिकाएं हों।
Multiple gene inheritance
बहुजीनी वंशागति
एक से अधिक जीनों के योज्य प्रभावों से विशेषकों का जनकों से संतति में पहुंचना।
Multiple resistance
बहुप्रतिरोध
(पीड़कनाशियों के संदर्भ में) किसी जीव में अनेक पीड़कनाशियों के प्रति प्रतिरोध की क्षमता।
Multiplication plot
बहुगुणन भूखंड
ऐसा खेत जिसमें चुने हुए बीज की अपेक्षाकृत कम मात्रा में बीज का उत्पादन अधिक परिमाण में किया जाता है।
Multistage shredding
बहुअवस्था कर्तन
उच्छिष्ठ के कर्तन की तीन अवस्थाएं। पहली अवस्था में अधिकतम लगभग 15 सेमी., दूसरी अवस्था में लगभग 3 सेमी. और तीसरी अवस्था में लगभग 1 मिमी. का कर्तन किया जाता है।