logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Moulting
निर्मोचन कुछ प्राणियों द्वारा त्वचा की बाहरी परतों को समय - समय पर उतार फेंकने की क्रिया।

Mountain range
पर्वतमाला भूमि के वे भाग जो अपने चारों ओर के परिवेश से सीधे ऊपर उठे हुए हों।

Movable weir
चल - बंधिका अस्थायी तौर पर नदी - प्रणाल में बनाया गयटा वह छोटा चल बांध जसे बाढ़ आने पर हटाया जा सकता है।

Muck soil
मक मृदा पादप - पदार्थों के अपघटन से बनने वाली मृदा।

Mulch
1. पलवार वे पादप - अवशेष तथा अन्य पदार्थ जिनका उपयोग मृदा को ढकने के लिए किया जाता है, ताकि नमी को बनाए रखा जा सके, उसके अपवाह एवं अपरदन को कम किया जा सके, अपतृण की बढ़वार को रोका जा सके, पादपों को शीतकाल के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके या मृदा की गुणवत्‍ता में सुधार किया जा सके। 2. मल्च करना कृषि आदि द्‍वारा मृदा की गुणता में सुधार करना ताकि उसका उपयोग पलवार के रूप में किया जा सके।

Mulch farming
पलवार कृषि कृषि की वह पद्‍धति जिसमें जैविक अवशेषों को हल द्‍वारा मिट्‍टी में नहीं मिलाया जाता बल्कि जमीन की सतह पर ऐसे ही छोड़ दिया जाता है।

Mulch planting
पलवार रोपण अनाज के ठूंठ वाले पलवार में फसल का रोपण।

Mulch tillage
पलवार जुताई मृदा पर की गई ऐसी कार्रवाई जिससे पादप - अवरोध जमीन की सतह पर ही रह जाए।

Mull
मल ऐसी मृदा जिसमें अंशत: अपघटित जैविक पदार्थो और खनिज कणों का अच्छा मिश्रण हो तथा जिसमें पर्याप्‍त संख्या में केंचुए विद्‍यमान हों।

Multiparasitism
बहुपरजीविता किसी एक परपोषी पर एक साथ एक से अधिक प्राथमिक परजीवियों को आक्रमण की स्थिति।


logo