logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Morning glory inlet
मॉर्निंग ग्लोरी अंतर्गम वाली अंतर्गमी संरचा। इस नली का प्रयोग भूक्षरण नियंत्रणकारी संरचना में जल के बहाव का नियंत्रण करने के लिए किया जाता है।

Morph
रूप एक विशिष्‍ट स्वरूप, आकृति या संरचना।

Morph ratio cline
रूप अनुपात प्रवणता किसी समष्‍टि में विभिन्‍न रूपों की आवृत्‍ति में होने वाला भौगोलिक परिवर्तन, जो सामान्यत: पारिस्थितिक दशाओं के क्रमिक परिवर्तन से संबंधित होता है।

Morphactin
मॉर्फेक्टिन पादप वृद्‍धि का नियमन करने वाले संश्‍लेषित पदार्थों का एक समूह जिसके कारण विभिन्‍न प्रभाव उत्पन्‍न हो जाते हैं, जैसे बौनापन, धनापन, और अंकुरण का संदमन, आदि।

Morphogenesis
संरचना विकास जीवों के आमाप, रूप और अन्य संरचनात्मक लक्षणों का विकास।

Morphology
आकारिकी, आकृति विज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों, पादपों, मृदा, भूमि आदि के आकार, उनकी संरचना और परिवर्धन अथवा रूपांतरण का अध्ययन किया जाता है।

Morphometry
आकारमिति 1. किसी जलतंत्र के भौतिक आकार एवं आकृति का मापन। 2. किसी जीव के अंगों के मानक मापकों का अध्ययन।

Mortality
मृत्यु, मर्त्यता पादपों और जंतुओं का विनाश।

Mortality rate
मृत्यु दर किसी नियमित अवधि के दौरान समष्‍टि से व्यष्‍टियों के नष्‍ट होने की दर अर्थात् जीव की प्रति इकाई मृत्यु संख्या।

Motes
1. कण धूल के कण, ऊन के बुर आदि। 2. बीजिका कपास की ओटाई में आए अपरिपक्‍व बीज।


logo