मिस्ट्रल
फ्रांस के सैन्ट्रल मैसिफ के ठंडे उच्च पठार से भूमध्सागर की ओर चलने वाली तीव्र, ठंडी, शुष्क उत्तर पश्चिमी अथवा उत्तरी हवाएं जो विशेषकर रोन डेल्टा तथा गल्फ ऑफ लायन्स पर चलती हैं।
Mitigation
न्यूनीकरण
पर्यावरण पर पड़ने वाले कुप्रभावों को कम करना।
Mixed bed ion exchange
मिश्रित संस्तर आयन विनिमय
किसी उपचार संस्तर में ऋणायन और धनायन विनिमय पदार्थों का मिश्रण।
Mixed farming
मिश्रित कृषि
वह कृषि पद्धति जिसमें विभिन्न फसलों को उगाने के साथ - साथ पशुपालन भी किया जाता है। यह मिश्रित खेती से भिन्न है जिसमें एक ही खेत में एक समय पर कई फसलें उगाई जाती हैं।
Mixed flush
मिश्रक फ्लश
किसी द्रव में रसायनों को तेजी के साथ और एक समान रूप से मिलाने की प्रक्रिया।
Mixed forest
मिश्रित वन
वह वन, जिसमें दो या दो से अधिक प्रमुख किस्मों के वृक्ष पाए जाते हैं। इन वनों में कम से कम 20 प्रतिशत छोटी प्रजातियों के वृक्ष भी पाए जाते हैं।
Mixed media
मिश्रित माध्यम
एक ऐसा गहरी तली वाल फिल्टर तंत्र जिसमें दो या अधिक असमान कणिकामय पदार्थों (जैसे एंथ्रैसाइट, बालू, गारनेट) का प्रयोग किया जाता है। अलग - अलग आकार और घनत्व वाले इन पदार्थों से एक ऐसा संयुक्त फ़िल्टर माध्यम बन जाता है जिसके कारण बहाव की दिशा में जल प्रवाह होने पर मोटे और बारीक कण जलीय रूप से अलग-अलग श्रेणियों में एकत्रित हो जाते हैं।
Mixed municipal waste
मिश्रित नगरनिगम अपशिष्ट
वे ठोस अपशिष्ट पदार्थ जिन्हें विशिष्ट श्रेणियों जैसे प्लास्टिक, कांच, कागज, आदि में छांट कर अलग - अलग नहीं किया गया हो।
Mixed prairie
मिश्रित प्रेअरी
उत्तरी अमेरिका के यथार्थ प्रेअरी अथवा ऊंची घास वाले मैदानों के पश्चिम में स्थित एक विस्तृत घासीय मैदान जिसमें ऊंची, छोटी और औसत आकार की घास तथा अन्य शाकीय पौधे पाए जाते हैं।
Mixed sludge
मिश्रित आपंक
प्राथमिक आपंक और द्वितीयक आपंक का मिश्रण। अवसादी टैंक़ से प्राप्त प्राथमिक मिश्रित आपंक में 3 से 4 प्रतिशत ठोस पदार्थ होते हैं।