logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mature soil
परिपक्व मृदा अपक्षयण तथा जैवप्रक्रमों के अंतर्गत विकसित हुई मिट्‍टी जो अंतत: वातावरण के अनुकूल एवं पौधों के उगने के लिए पूर्णरूप से उपयुक्‍त होती है।

Maximum acceptable toxicant concetration (matc)
अधिकतम स्वीकार्य आविषी सांद्रता वायु अथवा जल में किसी प्रदूषक की वह उच्‍चतम सांद्रता जिसका किसी पौधे या प्राणी के जनन, वृद्‍धि, आचरण, आदि पर कोई प्रभाव नही पड़ता।

Maximum allowable concentration (mac)
किसी वायु - प्रदूषक (गैस, वाष्प, धूल, इत्यादि) की वह अधिकतम अनुमेय सांद्रता जिसे मनुष्य किसी ऐसे बंद स्थान में जिसमें वह प्रदूषक मौजूद है, प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करते हुए सहन कर सकता है इसे (cm3 / m3 वायु / प्रतिदिन से अभिव्यक्‍त किया जाता है )।

Maxium available water
अधिकतम उपलब्ध जल क्षेत्र क्षमता और स्थायी म्लनिबिंदु के बीच निर्मुक्‍त जल की वह मात्रा जो पादप जड़ों द्‍वारा आसानी से अवशोषित की जा सकती है।

Maximum emmission concentration (mec)
अधिकतम उत्सर्जन सांद्रता वायुमंडल में वायुप्रदूषणों के उत्सर्जन की अधिकतम सांद्रता।

Maximum flow line
अधिकतम प्रवाह रेखा जल सतह की वह रेखा जो अधिकतम सामान्य प्रवाह से उत्पन्‍न किसी जल प्रवाहिका के किसी भी भाग पर देखी जा सकती है।

Maximum permssible level
अधिकतम अनुमेय स्तर यह पद सामान्यत: किसी भी स्रोत से, विशेष रूप से रेडियोधर्मी पदार्थों से निकलने वाले प्रदूषकों की स्वीकार सांद्रता की अधिकतम सीमा को दर्शाता है।

Maximum sustainable yield (msy)
अधिकतम संधारणीय उत्पादन वह अधिकतम पैदावार जिसे किसी समष्‍टि से बार - बार इस प्रकार प्राप्‍त किया जा सकता है ताकि वह समष्‍टि विलुप्‍त भी न होने पाए।

Maximum sustained annual yield
अधिकतम संधारणीय वार्षिक उत्पादन यह पद वानिकी में प्रयुक्‍त होता है जिसका अर्थ है किसी वन से प्राप्‍त होने वाली निर्वाहशील वार्षिक उत्पादन।

Maximum tolerance dose
अधिकतम सह्यता मात्रा किसी पदार्थ की वह अधिकतम मात्रा जिसे कोई जीव अपने अधिकतम जीवन - काल में बिना किसी दुष्प्रभाव के सहन कर सकता है।


logo