logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mesohaline water
मितलवणी पानी 5 से 18 भाग प्रति हजार लवणता वाला खारा पानी।

Mesomorphous
मध्यरूपी ऐसे पौधे जो शुष्ककारी प्रभावों से विशेष तौर पर रक्षित नहीं होते।

Mesopelagic
मध्यवेलापवर्ती वे जीव जो अधिवेलापवर्ती क्षेत्र से नीचे गभीर वेलापवर्ती क्षेत्र के प्रारंभ तक (लगभग 100 मीटर गहराई तक) अल्प प्रकाश की स्थितियों में रहते हैं।

Mesophanerophyte
मध्य व्यक्‍तोद्‍भिद्‍ रौंकियर के जीव - रूप वर्गीकरण के अंतर्गत पौधों का एक ऐसा समूह जिसमें 8 से 30 मीटर लंबे वृक्ष, काष्‍ठीय लताएं और अधिपादप आते हैं।

Mesophile
मध्य तापरागी ऐसे जीवाणु जो 20ºC से 45ºC से ताप के बीच रहते हैं। ये तापरागी तथा शीतरागी जीवाणु से भिन्‍न हैं।

Mesophilic digestion
मध्यतापरागीय पाचन लगभग 30º से 35ºC तापक्रम पर अवायवी आपंक का अपघटन।

Mesophilic microorganism
मध्यतापरागीय सूक्ष्मजीव ऐसे सूक्ष्मजीव जिनकी वृद्‍धि के लिए इष्‍टतम तापक्रम 20ºC से 45ºC के बीच होता है। जैसे - वे रोगजनक जीवाणु जो स्तनधारी प्राणियों और पक्षी - वर्ग को संक्रमित करते हैं।

Mesophorbium
मेसोफोर्बियम अल्पाइन चरागाह या समुदाय।

Mesophyllic temperature range
मध्यतापी तापक्रम परास आक्सीकरण जलाशयों में 85ºF से 100ºF तापक्रम का परास।

Mesophyllous
मध्यपर्णी ऐसे पादप या पादप - समुदाय जो उदासीन मृदा में पाए जाते हैं।


logo