logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Microflora
सूक्ष्मवनस्पतिजात् वे लघु पादप जिन्हे केवल सूक्ष्मदर्शी द्‍वारा ही देखा जा सकता है। इनमें शैवाल, कवक, जीवाणु आदि शामिल हैं।

Micrometerology
सूक्ष्ममौसमविज्ञान वायुमंडल की सबसे निचली परत का एक विस्तृत अध्ययन जो भूपृष्‍ठ से 1 -2 मीटर की ऊंचाई तक ही किया जाता है।

Micronutrient
सूक्ष्मपोषक तत्व पादपों की वृद्‍धि के लिए आवश्यक पोषक तत्व जिसकी आवश्यकता बहुत अल्पमात्रा में होती है। जैसे जिंक, कॉपर, मैगनीज, लौह आदि।

Microstand
अल्पक्षेत्री छोटे पर्यावास में रहने वाला पादप समूह।

Microtherm
न्यूनतापी वे पौधे जिन्हे वृद्‍धि के लिए 0ºC - 26ºC वार्षिक माध्य तापमान की आवश्यता होती है।

Microthermophilous
न्यूनतापरागी बोरियल क्षेत्र अर्थात् उत्‍तरी गोलार्ध के उत्‍तरी पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाला।

Microwave
सूक्ष्म तरंग एक प्रकार की विद्‍युत चुंबकीय विकिरण जिसकी तरंग दैर्ध्य 1 mm (अवरक्‍त विकिरण) से लेकर 30 cm (रेडियो तरंग) तक होती है। रेडार में सूक्ष्म तरंग दैर्ध्य वाली तरंगो का उपयोग किया जाता है। अतिशीघ्रता से खाना पकाने के लिए भी सूक्ष्मतरंग का घंरेलू एवं व्यापारिक स्तर पर उपयोग किया जाता है।

Mictium
विषम मिश्रण विभिन्‍न जातियों का ऐसा समुदाय जो दो सुस्पष्‍ट आवासों के बीच के संक्राति क्षेत्रों में पाया जाता है।

Midseral community
मध्यक्रमिक समुदाय ऐसा विकासशील समुदाय जिसका विकास - क्रम उपचरम समुदाय से नीचे किंतु प्रारंभिक समुदायों से ऊपर होता है।

Migrant
प्रवासी नियत अवधि में एक स्थान से अन्यत्र जाने वाला जीव।


logo