logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Meteorology
मौसम विज्ञान विज्ञान ती वह शाखा जिसमें वायुमंडल के सभी घटकों एवं भौतिक प्रक्रमों का अध्ययन किया जाता है। राकेट, रेडार और कृत्रिम उपग्रहों का उपयोग करके मौसम का विश्‍लेषण एवं पूर्वानुमान करना मौसम विज्ञान का एक महत्वपूर्ण पक्ष है।

Microbe
सूक्ष्मजीव, रोगाणु सूक्ष्मदर्शी की सहायता से दिखाई देने वाला कोई भी जीव, जैसे - कुछ शैवाल, कवक, प्रोटोजोआ, जीवाणु, विषाणु आदि।

Microbial pesticide
सूक्ष्मजीवी पीड़कनाशी सूक्ष्मजीवों द्‍वारा निष्कर्षित ऐसे पदार्थ जो पीड़कों को नष्‍ट करते है लेकिन मनुष्यों / पशुओं को न्यूनतम हानि पहुंचाते हैं।

Microbial process
सूक्ष्मजैविक प्रक्रम सूक्ष्मजीवियों के क्रियाकलापों से संबंधित प्रक्रिया।

Microbicidal
रोगाणुनाशी वह कर्मक जो सूक्ष्मजीवियों को नष्‍ट करे, मार दे अथवा निष्क्रिय कर दे जिससे कि वे प्रतिकृत न हों अथवा संख्या में बढ़ न सकें।

Microbiology
सूक्ष्मजैविकी सूक्ष्मजीवों और अन्य जीवों पर्यावरण के साथ उन सूक्ष्मजीवों की पारस्परिक क्रियाओं का अध्ययन।

Microclimate
सूक्ष्मजलवायु पूथ्वी की सतह पर किसी लघु क्षेत्र में पाई जाने वाली जलवायु, जैसे - किसी वन - क्षेत्र या नगर की जलवायु।

Microelement (trace element)
सूक्ष्म तत्व (सूक्ष्मात्रिक तत्व) वे तत्व जिनकी पौधों और जंतुओं को बहुत कम मात्रा में आवश्यकता होती है, जैसे - ज़िंक, लौह, मैगनीज, तांबा, मॉलीब्डेनम।

Microevolution
लघुविकास किसी समष्‍टि में छोटे - छोटे ऐसे परिवर्तन जो किसी समय में प्राकृतिक वरण द्‍वारा होते हैं।

Microfauna
सूक्ष्मप्राणिजात वे सूक्ष्मप्राणी जो सामान्यतया प्रथम परपोषित हैं। उदाहरण-प्रोटोजोआ, प्राणिप्लवक, छोटे कीट, डिम्भक, क्रस्टेशिया आदि।


logo