समोद्भिद्
सामान्य आर्द्र मृदा एवं जलवायु में उगने वाले पौधे।
Mesosaprobic
समपूतिजीवी
वे जीव जो अल्प आक्सीजन की ऐसी स्थिति में रहते हैं जहां कार्बनिक पदार्थ और जीवाणुओं की अधिकता होती है।
Mesosphere
मध्य मंडल
पृथ्वी की सतह से 400 से 1000 किलोमीटर का वह भाग जो वातावरण में आयनमंडल से बाह्यमंडल तक फैला हुआ है।
Mesostatic
आर्द्रस्थितिक
आर्द्र स्थितियों में अनुक्रमण करने वाला (क्रमक)
Mesotherm
मध्यतापी
ऐसा पौधा जिसे वृद्धि के लिए सामान्य तापक्रम की आवश्यकता होती है।
Mesothermophilous
मध्यतापरागी
शीतोष्ण क्षेत्र में वास करने वाला।
Mesothermophytia
मध्यतापी पादप समुदाय
शीतोष्ण पौधों का समुदाय।
Mesotrophic
मध्यपोषी
ऐसी कच्छ भूमि जिसमें पोषकों की सामान्य मात्रा उपलब्ध रहती है।
Metal pollution
धात्विक प्रदूषण
धात्विक तत्वों (आर्सेनिक, बोरॉन, कैडमियम, कोबाल्ट आदि) के लेशों के कारण मृदा, सरिताओं और भौमजल में होने वाला संदूषण।
Metamorphic rock
कायांतरित शैल
कोई भी शैल जिसका गठन या संघटन उसकी मूल रचना के पश्चात् ताप, दाब या रसायनत: सक्रिय तरल द्वारा बदल गया हो जैसे - बालुकाश्म के कायांतरण से बनी क्वार्टजाइट शैल।