logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Medium soil
मध्यम मृदा ऐसी मृदा जो न तो बालू की तरह शिथिल हो और न मृत्‍तिका की तरह दृढ़। उदाहरण - बलुई दुमट मृदा।

Megaplankton
महाप्लवक अलवण जलाशयों की सतह पर तिरती हुई छोटे आकार की स्थूलदर्शी वनस्पति।

Megatherm
गुरुतापी वे जीव जिन्हे वृद्‍धि एवं उत्‍तरजीविता के लिए वर्ष भर उच्‍च ताप की आवश्यकता होती है।

Mel (unit)
मेल (इकाई) 1000 चक्रों वाली प्राथमिकता वाले एक स्वर (टोन) की ध्वनि के हज़ारवें भाग के बराबर स्वर - तारत्व की एक व्यक्‍तिनिष्‍ठ इकाई। यह इकाई खासतौर से श्रवण विज्ञान (audiology) में प्रयोग की जाती है।

Mendelian population
मेन्डेलीय समष्‍टि किसी जाति के व्यष्‍टियों का ऐसा समूह जो प्रजनन के द्‍वारा समान जीन - पूल के सहभागी बनते है।

Mendelism
मेन्डेलवाद मेन्डेल द्‍वारा किए गए प्रजनन - प्रयोगों पर आधारित वंशागति - संबंधी तथ्य या नियम।

Merism
अवयव - आवृत्‍ति 1. समजात भागों की बारंबारता। 2. कोशिका समुच्‍चय कोशिकाओं आद्‍य समूहन।

Mesarch succession
मध्यारंभी अनुक्रमण ऐसा मध्यवर्ती अनुक्रमण जिसमें नमी की पर्याप्‍त मात्रा हो।

Mesic
आर्द्र ऐसा नमीयुक्‍त पर्यावरण जो जलीय पर्यावरण से अधिक शुष्क होता है लेकिन कभी - कभी अवमज्‍जित अवस्था का भी सूचक है।

Mesoclimate
स्थानीय जलवायु ऐसा स्थानीय जलवायवी प्रभाव जो कई किलोमीटर क्षेत्र में फैला हो तथा सौ या दो सौ मीटर ऊंचाई तक हो।


logo