logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Macrotherm (megatherm)
अधितापी केवल उष्ण कटिबंध मे ही पाए जाने वाले वे पौधे जो पानी के हिमांक अथवा उससे थोड़े ऊपर तापमान पर मर जाते हैं।

Macrothermophilous
अधितापरागी उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाने वाला प्राणी

Macrothermophyte
अधितापीपादप समुदाय उष्‍ण कटिबंधीय पौधों का समुदाय।

Madison process
मैडिसन प्रक्रम किसी स्थान पर शहर के मिले जुले अपशिष्‍ट पदार्थों के संघटकों को शुष्क अवस्था में पृथक्‍करण करने की एक औद्‍योगिक प्रक्रिया, ताकि जीवसम्मिश्र के लिए उपयोगी भोजन सामग्री उपलब्ध हो जाए।

Maestro
मैस्ट्रो केंद्रीय भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्‍तर - पश्‍चिमी दिशा में बहने वाली पवन।

Magnetohydro dyanamics
चुंबकद्रव गतिकी विज्ञान की वह शाखा जिसका संबंध विद्‍युत और चुंबकीय क्षेत्रों में उन द्रवीय पदार्थो की गति से है जो विद्‍युत को संचालित करते हैं।

Magnetometer
चुंबकत्वमापी वह यंत्र जिससे पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की दिशा एवं तीव्रता नापी जाती है।

Magnetosphere
चुंबकमंडल पृथ्वी अथवा किसी अन्य खगोलीय पिंड के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें उस पिंड के साथ चुंबकीय क्षेत्र संबद्‍ध हो।

Mangrove
मैंग्रोव उष्मकटिबंधीय, समुद्र - तटों का राइजोफोरा वंश का पादप समुदाय (वृक्ष या झाड़ियां) जहां पानी आमतौर पर शांत बना रहता है।

Manila grass
मनीला घास वह बहुवर्षीय घास जिसे बालू टिब्बों के पुनरूद्‍धार और स्थिरीकरण के लिए प्रयोग किया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम Zoisia materella (जोइशिया मेट्रेला) है और इसका कुल ग्रैमिनी है।


logo