logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bioaccumulant
जीव संचयक संदूषित वायु. जल या भोज्य पदार्थो के धीमी गति से उपापचय की प्रक्रिया के कारण जीवधारियों में इन पदार्थो के सांद्रण में वृद्‍धि।

Bioassay
जैवआमापन किसी पदार्थ के प्रति जीवों की अनुक्रिया द्‍वारा मानक विधि से गुणात्मक अथवा मात्रात्मक मापन करना।

Biochemistry
जीव रसायन वह विज्ञान जिसमें जीव के शरीर में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं तथा ततसंबंधी रासायनिक यौगिकों का अध्ययन किया जाता है।

Biochore
जैवजात सीमा वानस्पतिक क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन के कारण दीखने वाली जलवायु - परिसीमा।

Biocide
जीवनाशी कोई ऐसा कारक, रसायन अथवा पदार्थ जो जीव को मार सकता है।

Bioclimatology
जीवजलवायु विज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसके द्‍वारा जीवधारियों पर जलवायु के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है।

Biocoenose
जीवपारितंत्र किसी पारितंत्र के सभी सजीव घटक।

Bioconcentration
जैवसांद्रण किसी जीव के ऊतकों में रसायनों का सामान्य स्तर से अधिक मात्रा में एकत्रित होना।

Bioconversion
जैव रूपातंरण सूक्ष्मजीवियों की अभिक्रिया द्‍वारा जैविक अपशिष्‍ट का सरल यौगिकों परिवर्तन।

Biodegradable
जैवनिम्‍नीकरणीय प्राकृतिक परिस्थितियों में अपघटनीय पदार्थ।


logo