logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biodiversity
जैवविविधता किसी क्षेत्र - विशेष में पादपों, प्राणियों और सूक्ष्मजीवियों की कुल संख्या।

Bioenergy
जीवोर्जा कार्बनिक पदार्थों से प्राप्‍त ऊर्जा।

Biofuel
जैवईंधन जैविक स्रोत से प्राप्‍त ईंधन जैसे बायोडीजल और गैसोहॉल।

Biogas
बायोगैस आपंक के अवायवीय अपघटन से उत्सर्जित गैस।

Biogeochemical cycle
जैव भू - रासायनिक चक्र जैवमंडल द्‍वारा किसी तत्व का चक्रण।

Biogeographical region
जीवभौगोलिक प्रक्षेत्र पृथ्वी पर भिन्‍न प्राणिजात् और वनस्पतिजात् वाला बड़ा प्रक्षेत्र।

Biological amplification
जैविक प्रवर्धन आहार श्रृंखला के प्रत्येक स्तर पर किसी जीव में अजैव निम्‍नीकरणीय पदार्थ की मात्रा में वृद्‍धि।

Biological clock
जैव घड़ी प्रत्येक आवर्ती काल में दुहराए जाने वाली कार्यिकीय - प्रकार्यो की लय।

Biological contaminant
जैव संदूषक जीवधारियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले जीवीय कारक।

Biological control
जैविक नियंत्रण किसी पीड़क को नियंत्रित करने के लिए उसी के प्राकृतिक शत्रुओं का उपयोग करना।


logo